IBPS: यूपी सहकारी संस्थाओं में 12500 पदों पर शुरू हुई ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया, जानिए क्या है प्रोसेस?

उत्तर प्रदेश के सहकारिता विभाग में 12500 खाली पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया कब शुरू होगी? आइबीपीएस (IBPS) के माध्यम से एलिजिबल कैंडिडेट्स का सिलेक्शन कैसे होगा? यहां जानें Recruitment प्रोसेस और वैकेंसी की जानकारी।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
Cooperative Department Recruitment
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

उत्तर प्रदेश Government ने कोऑपरेटिव डिपार्टमेंट की वैरियस ऑर्गनाईजेशन में लगभग 5000 खाली पदों को भरने के लिए भर्ती प्रोसेस स्टार्ट करने का डिसीजन लिया है। इसके तहत IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) के माध्यम से एलिजिबल उम्मीदवारों का इस जॉब्स के लिए सिलेक्शन किया जाएगा। 

बीते दो सालों से यह प्रोसेस रुकी हुई थी, लेकिन अब विभाग ने सभी संस्थाओं को वैकेंसी का डिटेल्स भेजने के ऑर्डर दिए हैं।

यह खबर भी पढ़ें...

सरकारी नौकरी 2025: 9वीं पास युवाओं के लिए अहमदाबाद ट्रैफिक ब्रिगेड जॉब्स

फ्यूचर की तैयारी का सबसे बेस्ट तरीका का STEM Education, जानें इसके फायदे और करियर ऑप्शन्स

खाली पदों का डिटेल्स

Cooperative Department की वैरियस ऑर्गनाईजेशन में वैकेंसी डिटेल्स भेजने का प्रोसेस शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सहकारी संस्थाओं (cooperative institutions) में उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक (UP Cooperative Bank), 50 जिला सहकारी बैंक (District Cooperative Bank), उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन (UP Cooperative Union), उ.प्र. राज्य निर्माण सहकारी संघ (UP State Construction Cooperative Union), और उ.प्र. श्रम एवं विकास सहकारी संघ (UP Labor & Development Cooperative Union) शामिल हैं, जिनमें यह वैकेंसी हैं।

खासकर, 50 जिला सहकारी बैंकों में लगभग 2200 पद खाली चल रहे हैं। अन्य Cooperative Institutions में भी कुल मिलाकर 5000 पद खाली हैं, जिनकी भर्ती आइबीपीएस से की जाएगी।

संस्था का नाम   खाली पदों की संख्या
उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक    500+
50 जिला सहकारी बैंक    2200
उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन      300+
उ.प्र. राज्य निर्माण सहकारी संघ     100+
उ.प्र. श्रम एवं विकास सहकारी संघ   100+
कुल    3200


आईबीपीएस के माध्यम से सिलेक्शन

उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव डिपार्टमेंट ने आईबीपीएस को इन रिक्त पदों पर भर्ती के लिए सिलेक्शन प्रोसेस आयोजित करने का अनुमोदन दिया है। यह सिलेक्शन ऑनलाइन कॉम्पटीशन एग्जाम किया जाएगा, जिसके लिए आईबीपीएस जल्दी ही एग्जाम कराएगी।

कोऑपरेटिव डिपार्टमेंट ने सभी इंस्टीट्यूट को वैकेंसी का डीटेल्स उ.प्र. सहकारी संस्थागत सेवा मंडल (UP Cooperative Institutional Service Board) को जल्द से जल्द भेजने के ऑर्डर दिए हैं।

यह खबर भी पढ़ें...

Oil India Jobs 2025: इंजीनियरिंग-फाइनेंस ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका, करें आवेदन

12th Pass Jobs : 12वीं पास से ग्रेजुएट तक के लिए IOCL में निकली 537 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

पैक्स पर भी भर्ती (Recruitment on packs also)

सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने बताया कि बहुद्देशीय प्रारंभिक कृषि समितियों (PACS) में लगभग 7,500 डेली सैलरीड एंप्लॉइज की भर्ती की जाएगी। इन एंप्लॉइज का मानदेय खुद PACS द्वारा सहन करना होगा और इसका कोई लोड राज्य सरकार पर नहीं आएगा।

भर्ती प्रक्रिया में देरी (Delay in recruitment process)

इन्हीं कारणों से पिछले दो सालों से यह भर्ती प्रोसेस डिले थी, क्योंकि आइबीपीएस केवल ऑनलाइन competitive exams होंगे। अब सरकार ने इसे मंजूरी दे दी है, और जल्द ही एग्जाम की प्रोसेस शुरू हो जाएगी।

IBPS cooperative Cooperative bank जॉब्स government up
Advertisment