सीखते हुए होगी कमाई, CSIR Vacancy 2025 दे रहा सरकारी नौकरी का मौका, जल्दी करें आवेदन

सीएसआईआर–सीईसीआरआई, करैकुडी ने विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र के युवाओं के लिए अप्रेंटिस भर्ती निकाली है। उम्मीदवार डॉक्यूमेंट तैयार कर 3-4 नवंबर को वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।

author-image
Manya Jain
New Update
csir-cecri-apprenticeship-2025-3 and 4 november interview iti diploma holders apply sarkari naukri
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
OrganisationCSIR-CECRI, करैकुडी, तमिलनाडु
Sectorसरकारी
Total Vacancies39
Job TypeFull time
Job Locationकरैकुडी, तमिलनाडु
Pay Scale / Salary₹10 हजार 560 रुपए से 12 हजार 300 रुपए
Educational Qualification

ट्रेड (ITI) अप्रेंटिस:
संबंधित ट्रेड में ITI (NCVT पैटर्न) पास होना चाहिए।

टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस:
मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में फुल-टाइम डिप्लोमा।

ग्रेजुएट अप्रेंटिस:
सिविल इंजीनियरिंग में B.E/B.Tech या B.Sc (केमिस्ट्री/फिजिक्स) या किसी भी विषय में बैचलर डिग्री।

Application PeriodLast Date: 04-11-2025
Application LinkApply Here
Important Link
Official Notification PDFDownload Here
Online Registration (Graduate / Diploma)Apply Online
Online Registration (Trade / ITI)Apply Online
Official WebsiteClick Here

 

Selection Process
  • चयन सीधे वॉक-इन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।

  • उम्मीदवारों को निर्धारित तारीख पर सभी मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा।

  • यदि उम्मीदवारों की संख्या अधिक हुई, तो शॉर्टलिस्टिंग की जा सकती है।

  • अंतिम निर्णय निदेशक, CSIR-CECRI द्वारा लिया जाएगा।

Application Process
  • रजिस्ट्रेशन करें:

    • ITI उम्मीदवारों को Apprenticeship Portal पर रजिस्टर करना होगा।

    • डिप्लोमा और ग्रेजुएट उम्मीदवारों को NATS पोर्टल पर एनरोल करना होगा।

  • आवश्यक दस्तावेज तैयार करें:
    आवेदन फॉर्म, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, जन्मतिथि प्रमाण, जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू), और आधार कार्ड की प्रतियां साथ लाएं।

  • इंटरव्यू अटेंड करें:

    • स्थान: CSIR-CECRI, कॉलेज रोड, करैकुडी

    • रिपोर्टिंग टाइम: सुबह 8:45 बजे

    • प्रवेश की आखिरी समय सीमा: सुबह 10:30 बजे

Additional Documents

2025 में गवर्नमेंट जॉब्स के एस्पिरेंट्स के लिए नए मौके खुल रहे हैं। The Sootr आपके लिए लाया है latest Sarkari Naukri अपडेट्स, जिसमें शामिल हैं सेंट्रल गवर्नमेंट, स्टेट गवर्नमेंट और पब्लिक सेक्टर की टॉप ओपनिंग्स। चाहे आपको बैंकिंग, रेलवे, एसएससी, डिफेंस या CSIR Vacancy 2025 में इंटरेस्ट हो, तो यहां मिलेंगी हर कैटेगिरी की govt jobs 2025 के लेटेस्ट नोटिफिकेशन्स। अपनी Sarkari Naukri की तैयारी शुरू कीजिए और The Sootr के साथ बने रहिए सबसे तेज और ऑथेंटिक जॉब अलर्टस के लिए। 

ये भी पढ़ें...

सरकारी संस्थान में बनना है ऑफिसर, तो SEBI Vacancy 2025 करें आवेदन, 60 हजार तक सैलरी

Territorial Army Vacancy में बने सोल्जर, दिल्ली में 28 नवंबर से शुरू हो रही भर्ती रैली

AIIMS Bhopal में निकली भर्ती, बिना परीक्षा सरकारी नौकरी, टेक्निकल सपोर्ट के पदों पर आवेदन शुरू

अमेरिका में इंजीनियर्स के लिए बेस्ट जॉब्स! यहां जानें Top 10 कंपनियों की लिस्ट

सरकारी नौकरी sarkari naukri CSIR JOBS 2025 govt jobs 2025 Latest Sarkari Naukri
Advertisment