अमेरिका में इंजीनियर्स के लिए बेस्ट जॉब्स! यहां जानें Top 10 कंपनियों की लिस्ट

इंजीनियरिंग फील्ड अब बहुत बदल गई है। AI और डेटा से काम हो रहा है। अमेरिका इंजीनियर्स के लिए बेस्ट देश है। 2026 के लिए टॉप 10 हायरिंग कंपनियों की लिस्ट देखें। जल्दी अप्लाई करें और अपना करियर सेट करें।

author-image
Anjali Dwivedi
एडिट
New Update
Engineer
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंजीनियरिंग अब सिर्फ पुल बनाना नहीं, बल्कि नए युग की सोच हैं। एक समय था जब इंजीनियरिंग का मतलब केवल पुल और इमारतें बनाना होता था। या
फिर मशीनें और वायरिंग ठीक करना समझा जाता था, लेकिन आज यह फील्ड बहुत बदल चुकी है।

इंजीनियर्स अब डिजिटल क्रांति के जनक बन चुके हैं। वे सिर्फ प्रॉब्लम सुलझाते नहीं, बल्कि एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से दुनिया बदल रहे हैं। डेटा एनालिटिक्स से ग्राहक का व्यवहार समझते हैं और हर बड़े काम के पीछे एक इंजीनियर की सोच और मेहनत शामिल होती है।

अमेरिका क्यों है इंजीनियर्स के लिए बेस्ट?

America को इस फील्ड में बेस्ट देश माना जाता है क्योंकि पढ़ाई और जॉब के लिए यह सबसे आगे है। हर साल हजारों भारतीय यहां डिग्री लेने जाते हैं और यहां स्टूडेंट्स को आसानी से जॉब मिल जाती है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 78% इंजीनियरिंग कंपनियां एआई से खुश हैं।

इसलिए हर चार में से तीन कंपनी अपनी हायरिंग बढ़ाने वाली है, जो इंजीनियर्स के लिए एक बेहतरीन गोल्डन चांस साबित हो सकता है।

ये खबरें भी पढ़ें...

Reasoning Questions: अगर आप इन 10 सवालों को हल कर लेते हैं, तो आप हैं रीजनिंग के मास्टर!

सरकारी नौकरी: RPSC असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों भर्ती, फॉर्म में गलती सुधारने का आखिरी मौका

अमेरिका की Top 10 कंपनियां (2026 हायरिंग)

Forbes और Statista ने मिलकर एक लिस्ट बनाई है। इस लिस्ट के लिए 28 हजार से ज्यादा इंजीनियर्स का सर्वे हुआ। इसमें 2026 के लिए बेस्ट हायरिंग कंपनियों के नाम हैं। अगर आप अमेरिका में जॉब चाहते हैं, तो इन कंपनियों में अप्लाई करें। engineering स्टूडेंट्स भी इन कंपनियों मेंइंटर्नशिप प्रोग्राम और job के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कंपनी का नामजुड़ी फील्ड (Field)
Sonyसेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
Procter & Gambleपैकेज सामान
Appleसेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
Googleआईटी सॉफ्टवेयर एंड सर्विस
NVIDIAसेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
Microsoftआईटी सॉफ्टवेयर एंड सर्विस
Cumminsइंजीनियरिंग मैन्यूफैक्चरिंग
Salesforceआईटी सॉफ्टवेयर एंड सर्विस
Nestleफूड, बेवरेजेस और तंबाकू
IBMआईटी सॉफ्टवेयर एंड सर्विस

FAQ

अमेरिका इंजीनियर्स के लिए बेस्ट क्यों है?
यहां अच्छी पढ़ाई और आसान जॉब मिल जाती है।
AI का असर इंजीनियरिंग जॉब्स पर क्या है?
कंपनियां AI से खुश हैं और हायरिंग बढ़ा रही हैं।
लिस्ट में टॉप पर कौन सी कंपनियां हैं?
ony, P&G, Apple, Google, NVIDIA जैसी कंपनियां हैं।

ये खबरें भी पढ़ें...

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल PET/PST की डेट जारी, यहां जानें कब होगी परीक्षा

CBSE Board Exam 2026 डेट शीट जारी, 17 फरवरी से शुरू होगी 10th-12th की परीक्षा

Apple Microsoft Google जॉब इंटर्नशिप प्रोग्राम इंटर्नशिप engineering job America
Advertisment