/sootr/media/media_files/2025/04/08/iM8N7Zoxb6TZVwZ4m9MZ.jpg)
दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने 2025 के लिए जूनियर इंजीनियर (सिविल) पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती के तहत 131 पदों के लिए नियुक्तियां की जाएंगी और सबसे खास बात यह है कि, चयन प्रक्रिया में कोई परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। उम्मीदवार का चयन केवल GATE स्कोर के आधार पर किया जाएगा, जिससे यह एक शानदार अवसर बन जाता है। आप 15 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों के लिए अपॉइंटमेंट
कुल पद: 131
पद: जूनियर इंजीनियर (सिविल)
ये खबर भी पढ़ें... Top Sarkari Naukri 2025 : भारतीय नौसेना से लेकर SBI तक, ये हैं हफ्ते की टॉप जॉब्स
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025 है, इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: उम्मीदवारों के पास सिविल इंजीनियरिंग में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होनी चाहिए।
GATE स्कोर: उम्मीदवार के पास 2022, 2023 या 2024 में प्राप्त मान्य GATE स्कोर होना चाहिए। यह स्कोर आवेदन की अंतिम तिथि तक वैलिड होना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें... क्या आपको भी चाहिए हाई सैलरी जॉब्स, ये नौकरियां दे सकती हैं लाखों का पैकेज
सिलेक्शन प्रोसेस
- सिलेक्शन केवल GATE स्कोर के आधार पर होगा।
- इसमें लिखित परीक्षा या इंटरव्यू का आयोजन नहीं किया जाएगा।
- चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जो GATE स्कोर के आधार पर होगी।
पे स्केल
- चयनित उम्मीदवारों को 54 हजार 1 सौ 62 रुपए का मंथली सैलरी दिया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
- दिल्ली जल बोर्ड में जूनियर इंजीनियर (सिविल) पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन पोस्ट या पर्सनल फॉर्म से भेजना होगा।
- आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट delhijalboard.delhi.gov.in पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन पत्र भेजने का पता यहां हैं:
पता:
डायरेक्टर (प्रशासन और कार्मिक)
कमरा संख्या – 202, दूसरी मंजिल, वरुणालय फेज-II, करोल बाग, नई दिल्ली – 110005 - Delhi Jal Board Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंक
- Delhi Jal Board Recruitment 2025 नोटिफिकेशन
ये खबर भी पढ़ें... AI Saint : नए जमाने के मीडिया जॉब्स और पत्रकारिता की You know पीढ़ी
Top Sarkari Naukri 2025 : सरकारी नौकरी की है तलाश, तो हफ्ते की टॉप जॉब्स में करें अप्लाई