/sootr/media/media_files/2026/01/09/drdo-ceptam-11-vacancy-2026-764-posts-2026-01-09-18-27-25.jpg)
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का शानदार मौका दिया है। DRDO के CEPTAM-11 के तहत 764 पदों पर भर्ती हो रही है। इसमें सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-B (STA-B) और तकनीशियन-A (Tech-A) के पद शामिल हैं। यह भर्ती तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए है। DRDO की इस भर्ती से सरकारी नौकरी में एक मजबूत शुरुआत मिल सकती है।
भर्ती के पूरी जानकारी
यह भर्ती देश की रक्षा तकनीक को मजबूत करने के लिए कुशल जनशक्ति के चयन हेतु आयोजित की जा रही है।
| विवरण | जानकारी |
| संगठन | DRDO CEPTAM |
| कुल पद | 764 (STA-B: 561, Tech-A: 203) |
| आवेदन की अंतिम तिथि | 11 जनवरी 2026 |
| वेतनमान (Salary) | 19 हजार 900 से 1 लाख 12 हजार 400 (7वें CPC के अनुसार) |
| अधिकारिक वेबसाइट | https://drdo.gov.in/drdo/ |
ये भी पढ़ें...इंजीनियरिंग युवाओं के लिए सेना में जाने का मौका, 1 लाख तक सैलरी
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
DRDO ने इस भर्ती के लिए स्पष्ट शैक्षणिक योग्यता (Latest Sarkari Naukri) और आयु सीमा निर्धारित की है:
1. शैक्षणिक योग्यता
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-B (STA-B): उम्मीदवार के पास संबंधित इंजीनियरिंग स्ट्रीम में 3 साल का डिप्लोमा या B.Sc. की डिग्री होनी चाहिए।
तकनीशियन-A (Tech-A): उम्मीदवार का 10वीं पास होना और संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
महत्वपूर्ण सूचना: उच्च योग्यता (जैसे B.E., B.Tech, M.Sc., Ph.D.) रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए पात्र नहीं हैं। साथ ही, जिनका परिणाम प्रतीक्षित (Result Awaited) है, वे भी आवेदन नहीं कर सकते।
ये भी पढ़ें...AP Government Jobs: नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती, महिलाएं करें आवेदन
2. आयु सीमा (DRDO Recruitment)
न्यूनतम आयु: 18 साल
अधिकतम आयु: 28 साल
छूट: भारत सरकार के नियमों के अनुसार SC/ST को 5 साल और OBC (NCL) को 3 साल की छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क (Application Fee)
STA-B: सामान्य/OBC/EWS के लिए 750 रुपए (जिसमें से 500 रुपए CBT-1 देने पर वापस मिल जाएंगे)। महिलाओं और SC/ST के लिए 500 रुपए (रिफंडेबल)।
Tech-A: सामान्य/OBC के लिए 600 रुपए (500 रिफंडेबल) और आरक्षित वर्गों के लिए 500 रुपए (रिफंडेबल)।
ये भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ में 337 पदों पर भर्ती, 13 जनवरी को लगेगा प्लेसमेंट कैंप
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
टियर-I (CBT): यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी, जिसके अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
टियर-II: STA-B के लिए वर्णनात्मक (Descriptive) परीक्षा और तकनीशियन-A के लिए ट्रेड/स्किल टेस्ट आयोजित किया जाएगा।
डॉक्यूमेंट सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा: अंत में सफल उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट (govt jobs 2026) वेरिफिकेशन होगा।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
पंजीकरण: DRDO की वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर 'CEPTAM-11' विज्ञापन के तहत 'Apply Online' पर क्लिक करें।
जानकारी भरें: अपनी व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी सही-सही दर्ज करें।
डॉक्यूमेंट अपलोड करें: निर्धारित प्रारूप में फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक प्रमाणपत्र अपलोड करें।
शुल्क का भुगतान: नेट बैंकिंग या UPI के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करें।
प्रिंटआउट: सफलतापूर्वक जमा करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।
ये भी पढ़ें...ECIL Recruitment 2026 Notification जारी, ये उम्मीदवार करें अप्लाई
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us