DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली में MTS के 714 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास युवा आज ही करें आवेदन

DSSSB ने 10वीं पास युवाओं के लिए MTS के 714 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए 18 से 27 वर्ष के उम्मीदवार 17 दिसंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क मात्र 100 रुपए है। सिलेक्शन प्रोसेस और सैलरी की पूरी जानकारी के लिए आगे पढ़ें।

author-image
Aman Vaishnav
New Update
dsssb-mts-recruitment-2025-apply-online
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 17 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। अगर आपने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की है, तो आप DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कैटेगरी के अनुसार पद...

DSSSB ने कुल 714 पदों पर भर्ती निकाली है। पद को इस प्रकार बांटा गया है-

  • सामान्य वर्ग (UR): 302
  • पद अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 212 पद
  • आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS): 77 पद
  • अनुसूचित जाति (SC): 70 पद
  • अनुसूचित जनजाति (ST): 53 पद

ये खबर भी पढ़िए- UP Police Bharti 2025 के लिए 1352 पदों पर भर्ती, बिना फिजिकल टेस्ट के मिलेगी सरकारी नौकरी

Notification PDF

ये खबर भी पढ़िए- सरकारी नौकरी का सपना होगा पूरा, RRB ने रेलवे भर्ती कैलेंडर 2026 किया जारी

एजुकेशन क्वालिफिकेशन...

  • उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन पास होना जरूरी है।

  • अगर आप 10वीं पास हैं, तो आप इस पद के लिए पात्र माने जाएंगे।

  • किसी विशेष डिग्री या अनुभव की शुरुआती तौर पर जरूरत नहीं है।

ये खबर भी पढ़िए-  12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, इस राज्य में निकली 6110 पदों पर आंगनवाड़ी में सीधी भर्ती

10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी

👉 DSSSB ने MTS के 714 पदों पर 10वीं पास के लिए भर्ती निकाली है।

👉 आवेदन के लिए आपकी उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

👉 17 दिसंबर से dsssbonline.nic.in पर आवेदन शुरू हैं, फीस मात्र 100 रुपए है।

👉 सिलेक्टेड उम्मीदवारों को 18 हजार से 56 हजार 900 रुपए तक सैलरी मिलेगी।

👉 नौकरी पाने के लिए आपको केवल एक रिटन एग्जाम पास करना होगा।

ये खबर भी पढ़िए- BOI Recruitment 2025: बैंक में ऑफिसर बनने का शानदार मौका, 1 लाख तक मिलेगी सैलरी

एज लिमिट...

  • आवेदक की न्यूनतम आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।

  • अधिकतम आयु 27 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

  • आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC) को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।

रजिस्ट्रेशन प्रोसेस स्टेप-बाय-स्टेप... 

  • सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल dsssbonline.nic.inपर अपने ब्राउजर में जाएं।

  • होम पेज पर आपको Click for New Registration का ऑप्शन दिखाई देगा।

  • यहां अपनी बेसिक जानकारी जैसे नाम और मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करें।

  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा।

  • अब लॉगिन करें और अपनी एजुकेशन क्वालिफिकेशन से जुड़ी सभी जानकारी भरें।

  • अपनी फोटो और सिग्नेचर को बताई गई साइज में स्कैन करके अपलोड करें।

  • इसके बाद अपनी श्रेणी के अनुसार रजिस्ट्रेशन फीस का ऑनलाइन भुगतान करें।

  • आखिरी में फॉर्म सबमिट करें और इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल कर रख लें।

रजिस्ट्रेशन फीस

DSSSB ने आवेदन शुल्क को बहुत ही कम रखा है। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए फीस मात्र 100 रुपए है। वहीं, महिलाओं, एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए यह फॉर्म पूरी तरह फ्री है।

सैलरी 

सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल-1 के तहत सैलरी दी जाएगी। आपकी शुरुआती सैलरी 18 हजार से लेकर 56 हजार 900 रुपए प्रति माह के बीच हो सकती है। इसके अलावा दिल्ली सरकार द्वारा मिलने वाले अन्य भत्ते भी आपको मिलेंगे।

सिलेक्शन प्रोसस

इस भर्ती के लिए केवल एक रिटन एग्जाम आयोजित किया जाएगा। इस पेपर में आपसे सामान्य ज्ञान, गणित और रीजनिंग जैसे विषयों से सवाल पूछे जाएंगे। पेपर पास करने वाले उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और फिर जॉइनिंग मिलेगी। government job | दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड भर्ती | दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड वैकेंसी | DSSSB Recruitment | dsssb vacancy | Delhi Subordinate Services Selection Board | Delhi Subordinate Services Selection Board Recruitment

सरकारी नौकरी government job दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड भर्ती DSSSB Recruitment dsssb vacancy Delhi Subordinate Services Selection Board Recruitment दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड वैकेंसी Delhi Subordinate Services Selection Board
Advertisment