रेलवे में नौकरी करने का शानदार मौका, 5647 पदों पर निकली वेकैंसी

अगर आप रेलवे में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन अवसर सामने आया है। नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) ने अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन जारी किया है। जानें भर्ती से जुड़ी सारी डिटेल्स।

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
raiway recruitment
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अगर आप रेलवे में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन अवसर सामने आया है। नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) ने अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन जारी किया है। इस भर्ती में कुल 5647 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://app.nfr-recruitment.in/#/auth/landing पर जाकर 3 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू हो चुकी है।

Govt Jobs | ITBP में 500 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, Apply Now !

क्षेत्र के हिसाब से तय है पद संख्या

नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने अलग-अलग क्षेत्र के हिसाब से पदों की अलग-अलग संख्या तय की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन 8 स्थान पर अलग-अलग संख्या में पदों को भरने की तैयारी है: -

कटिहार और टिंधरिया वर्कशॉप - 812 पद

अलीपुरद्वार- 413

रंगिया- 435 

लुमडिंग- 950

तिनसुकिया- 580

न्यू बोंगाईगांव वर्कशॉप और इंजीनियरिंग वर्कशॉप- 82 पद

डिब्रूगढ़ वर्कशॉप- 814

एनएफआर हेड क्वार्टर मालेगांव- 661 पद 

नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे में कुल 5647 पदों पर भर्ती की जानी है। अधिक जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट  https://app.nfr-recruitment.in/#/auth/landing पर जाएं

महाकाल की सुरक्षा संभालेंगे उज्जैन के युवा, तैनात होंगे 500 होमगार्ड

उम्र सीमा 

आधिकारिक भर्ती नोटिस के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 15 साल से काम नहीं होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 24 साल रखी गई है। 

नेशनल टेक्नीकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन में 35 वेकैंसी, जानें कब लास्ट डेट और कैसे करें अप्लाई

आवेदन शुल्क 

इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 100 रुपए फीस जमा करना होंगे, लेकिन अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला प्रत्याशी अभ्यर्थियों के लिए फीस से छूट रखी गई है। एक बार ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन फॉर्म में बदलाव या सुधार के लिए 50 रुपए का अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा।

thesootr links

Jobs jobs 2024 सरकारी नौकरी रेलवे में नौकरी railway recruitment 2024