अगर आप रेलवे में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन अवसर सामने आया है। नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) ने अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन जारी किया है। इस भर्ती में कुल 5647 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://app.nfr-recruitment.in/#/auth/landing पर जाकर 3 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू हो चुकी है।
क्षेत्र के हिसाब से तय है पद संख्या
नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने अलग-अलग क्षेत्र के हिसाब से पदों की अलग-अलग संख्या तय की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन 8 स्थान पर अलग-अलग संख्या में पदों को भरने की तैयारी है: -
कटिहार और टिंधरिया वर्कशॉप - 812 पद
अलीपुरद्वार- 413
रंगिया- 435
लुमडिंग- 950
तिनसुकिया- 580
न्यू बोंगाईगांव वर्कशॉप और इंजीनियरिंग वर्कशॉप- 82 पद
डिब्रूगढ़ वर्कशॉप- 814
एनएफआर हेड क्वार्टर मालेगांव- 661 पद
नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे में कुल 5647 पदों पर भर्ती की जानी है। अधिक जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://app.nfr-recruitment.in/#/auth/landing पर जाएं।
उम्र सीमा
आधिकारिक भर्ती नोटिस के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 15 साल से काम नहीं होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 24 साल रखी गई है।
आवेदन शुल्क
इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 100 रुपए फीस जमा करना होंगे, लेकिन अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला प्रत्याशी अभ्यर्थियों के लिए फीस से छूट रखी गई है। एक बार ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन फॉर्म में बदलाव या सुधार के लिए 50 रुपए का अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा।
thesootr links