महाकाल की सुरक्षा संभालेंगे उज्जैन के युवा, तैनात होंगे 500 होमगार्ड

उज्जैन के नागरिकों के लिए सीएम मोहन खुशियों भरी सौगात लेकर आए हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान किया है कि जल्दी ही 500 सैनिकों की महाकाल मंदिर में तैनाती की जाएगी। साथ ही उज्जैन के युवाओं को नौकरी का अवसर भी मिलेगा।

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
MAHAKAL 2
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

उज्जैन के नागरिकों के लिए सीएम मोहन खुशियों भरी सौगात लेकर आए हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान किया है कि जल्दी ही 500 जवानों की महाकाल मंदिर में तैनाती की जाएगी। इसको लेकर फैसला भोपाल में हुई मीटिंग में लिया गया था। अब इस फैसले पर मुहर लग गई है। 19 अगस्त को सीएम मोहन यादव ने महाकाल मंदिर में 500 सैनिकों की तैनाती को लेकर घोषणा की थी।

आपको बता दें कि इन 500 होमगार्ड जवानों की भर्ती के लिए महाकाल नगरी उज्जैन के युवाओं को मौका दिया जाएगा, खास बात ये है कि इन 500 होमगार्ड के वेतन का भार प्रदेश पर नहीं पड़ेगा, इसका पूरा खर्चा महाकाल मंदिर समिति की ओर से उठाया जाएगा। 

वित्त विभाग की मंजूरी बाकी

धार्मिक न्यास विभाग के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने उज्जैन महाकाल मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी होमगार्ड को सौंपने का ऐलान किया था। राजधानी भोपाल में आयोजित हुई बैठक में इसको लेकर फैसला किया जा चुका है। होमगार्ड की तैनाती को लेकर सैद्धांतिक रूप से स्वीकृति मिल चुकी है अब मामले में वित्त विभाग की औपचारिक अनुमति बाकी है, इसकी मंजूरी मिलते ही महाकाल मंदिर में होमगार्ड के सैनिकों की तैनाती की जाएगी।

महाकाल मंदिर की शाही सवारी में आज जुटेंगे लाखों श्रद्धालु

उज्जैन के युवाओं को मिलेगा अवसर

जवानों की भर्ती को लेकर दिए गए प्रस्ताव में उज्जैन जिले के युवाओं को अवसर देने की बात कही गई है। बता दें कि अभी औपचारिक रूप से आदेश फिलहाल बाकी है। इन जवानों की सैलरी का खर्चा महाकाल मंदिर समिति उठाएगी। 

महाकालेश्वर मंदिर में ये 500 सैनिक कंपनी कमांड, डिप्टी कमांडेंट और जिला सेनानी के कमांड के पद पर तैनात रहेंगे। महाकाल मंदिर और महाकाल कॉरिडोर की सुरक्षा में होमगार्ड की 3 कंपनियां लगाई जाएंगी। इन कंपनियों के द्वारा 492 जवानों की तैनाती की जाएगी। जवानों की ड्यूटी आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में लगाई जाएगी। प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा, और इसमें चयन प्रक्रिया कैसे होगी इसकी जानकारी फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

उज्जैन में गुंडागर्दी चरम पर, पुलिस के बाद अब पत्रकार से मारपीट

प्राइवेट कंपनी के हाथों में मंदिर की सुरक्षा

हाल में महाकाल मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी मुंबई की प्राइवेट कंपनी के हाथों में है। कई बार एजेंसी के गार्डों द्वारा दर्शन करने आए भक्तों से अभद्र व्यवहार करने और दर्शन कराने के बदले पैसे मांगने के भी के आरोप लगे हैं।

thesootr links

मध्य प्रदेश उज्जैन न्यूज हिंदी Mahakal Temple MP News उज्जैन का महाकाल मंदिर Mahakal temple New Rule महाकाल मंदिर होमगार्ड भर्ती