/sootr/media/media_files/2026/01/09/gsssb-junior-pharmacist-vacancy-2026-increased-2026-01-09-23-02-18.jpg)
गुजरात बोर्ड ने जूनियर फार्मासिस्ट भर्ती के लिए अब एक नया नोटिस जारी किया है। फार्मेसी में सरकारी नौकरी ढूंढ रहे सभी युवाओं के लिए यह बहुत अच्छी खबर है। विभाग ने खाली पदों की संख्या बढ़ाकर अब पहले से ज्यादा कर दी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख को भी अब कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया। योग्य उम्मीदवार अब 17 जनवरी 2026 तक फॉर्म आसानी से ऑनलाइन भर सकते हैं। सरकारी नौकरी पाने का यह बेहतरीन मौका आपको अपने हाथ से नहीं छोड़ना चाहिए।
GSSSB जूनियर फार्मासिस्ट भर्ती: पदों की जानकारी
मूल रूप से यह भर्ती 209 पदों के लिए निकाली गई थी, लेकिन अब चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान कार्यालय के तहत 112 नए पद जोड़ दिए गए हैं। अब कुल रिक्तियों की संख्या 321 हो गई है।
| विभाग का नाम | पदों की संख्या |
| सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (मूल पद) | 209 |
| चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान (नए पद) | 112 |
| कुल योग | 321 |
ये भी पढ़ें...इंजीनियरिंग युवाओं के लिए सेना में जाने का मौका, 1 लाख तक सैलरी
जरूरी डेट्स
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 08 जनवरी 2026
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 17 जनवरी 2026 (विस्तारित)
पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)
उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले निम्नलिखित शैक्षणिक और आयु संबंधी शर्तों को पूरा करना होगा:
1. शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.Pharm या Pharm.D की डिग्री होनी चाहिए।
यदि आपके पास D.Pharm है, तो सरकारी या अर्ध-सरकारी संस्थान में 2 साल का अनुभव अनिवार्य है।
गुजरात राज्य फार्मेसी परिषद (Gujarat State Pharmacy Council) में पंजीकरण अनिवार्य है।
गुजराती या हिंदी भाषा का ज्ञान और कंप्यूटर (govt jobs 2026) का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए।
2. आयु सीमा (Age Limit)
न्यूनतम आयु: 18 साल
अधिकतम आयु: 35 साल (30/12/2025 तक)
आरक्षित श्रेणियों और महिला उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार 5 से 10 साल की छूट दी जाएगी।
ये भी पढ़ें...AP Government Jobs: नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती, महिलाएं करें आवेदन
चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न
चयन कंप्यूटर आधारित प्रतिक्रिया टेस्ट (CBRT) या OMR पद्धति पर आधारित होगा। परीक्षा दो भागों में विभाजित है:
भाग-A (60 अंक): इसमें रीजनिंग, डेटा इंटरप्रिटेशन और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (Latest Sarkari Naukri) के प्रश्न होंगे।
भाग-B (150 अंक): इसमें भारत का संविधान, करंट अफेयर्स, गुजराती/अंग्रेजी समझ और फार्मेसी विषय (120 अंक) से संबंधित प्रश्न होंगे।
ध्यान दें: परीक्षा की कुल अवधि 3 घंटे होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग होगी।
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को पहले 5 सालों के लिए 40 हजार 800 रुपए सैलरी दी जाएगी। 5 साल की सेवा सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद, उन्हें लेवल-5 पे-मैट्रिक्स (29 हजार 200 रुपए– 92 हजार 300 रुपए ) और अन्य भत्तों का लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ में 337 पदों पर भर्ती, 13 जनवरी को लगेगा प्लेसमेंट कैंप
आवेदन कैसे करें? (How to Apply)
आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर जाएं।
GSSSB अनुभाग के तहत 'Advt No 329/202526' का चयन करें।
अपनी व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी दर्ज करें।
फोटो और हस्ताक्षर (JPG फॉर्मेट) अपलोड करें।
आवेदन शुल्क (सामान्य: ₹500, आरक्षित: ₹400) का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
ये भी पढ़ें...ECIL Recruitment 2026 Notification जारी, ये उम्मीदवार करें अप्लाई
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us