GSSSB Vacancy: 336 वर्क असिस्टेंट पदों पर जीएसएसएसबी भर्ती, आवेदन करें

गुजरात में सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारकों के लिए खुशखबरी! GSSSB ने वर्क असिस्टेंट के 336 पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप सरकारी नौकरी चाहते हैं, तो तुरंत आवेदन करें।

author-image
Manya Jain
New Update
gsssb work assistant vacancy 2026
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Latest Sarkari Naukri) ने नए साल में युवाओं के लिए नई भर्ती जारी की है। बोर्ड ने GSSSB वर्क असिस्टेंट भर्ती 2026 के तहत 336 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए है, जिन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त किया है।

यदि आप सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारक हैं, तो यह एक सुनहरा मौका (govt jobs 2026) है। इन 336 पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार GSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को इस भर्ती के बारे में पूरी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ना चाहिए।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

GSSSB Work Assistant Vacancy के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (Diploma in Civil Engineering) या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

महत्वपूर्ण नोट: जिन उम्मीदवारों के पास सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री (B.E/B.Tech) है, वे इस पद के लिए पात्र नहीं हैं। केवल डिप्लोमा धारक ही आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा, उम्मीदवारों को गुजराती और हिंदी भाषा का ज्ञान होना चाहिए और कंप्यूटर अनुप्रयोगों (Computer Knowledge) की बुनियादी समझ होनी चाहिए।

आयु सीमा और सैलरी

आवेदक की आयु 30 जनवरी 2026 तक 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित श्रेणियों (SC, ST, SEBC, EWS) और महिला उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

सैलरी

  • प्रथम 5 साल: चयनित उम्मीदवारों को 26,000 रुपये प्रति माह का निश्चित सैलरी (Fixed Pay) दी जाएगी।

  • 5 साल बाद: सर्विस के बाद, उम्मीदवारों को पे लेवल-4 (25 हजार 500 - 81 हजार 100 रुपए) के नियमित सैलरी में नियुक्त किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया

GSSSB वर्क असिस्टेंट का चयन कंप्यूटर आधारित रिस्पॉन्स टेस्ट (GSSSB bharti) या OMR पद्धति के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा दो भागों में विभाजित होगी:

  1. भाग-A (90 अंक): इसमें रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, भारत का संविधान, करंट अफेयर्स और भाषा (अंग्रेजी/गुजराती) शामिल हैं।

  2. भाग-B (120 अंक): यह पूरी तरह से तकनीकी योग्यता (Technical Qualification) और उसके अनुप्रयोगों पर आधारित होगा।

परीक्षा में 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग होगी और उत्तीर्ण होने के लिए दोनों भागों में अलग-अलग 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

आवेदन कैसे करें?

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर जाएं।

  2. 'Online Application' टैब पर क्लिक करें और GSSSB का चयन करें।

  3. एडवेर्टीजमेंट 355/202526 ढूंढे और 'Apply' पर क्लिक करें।

  4. अपनी व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरें।

  5. फोटो और हस्ताक्षर (सफेद बैकग्राउंड) अपलोड करें।

  6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और पुष्टिकरण (Confirmation) के बाद प्रिंट आउट ले लें।

ये खबरें भी पढ़ें....

बिना परीक्षा और इंटरव्यू के मिलेगी सरकारी नौकरी, बस करना होगा ये काम

Bihar SDRF Bharti 2026: 10वीं पास के लिए 118 पदों पर मौका, करें आवेदन

पुलिस भर्ती 2026, JKSSB में कांस्टेबल पर बड़ी वैकेंसी, करें आवेदन

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 600 पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

sarkari naukri Latest Sarkari Naukri GSSSB bharti jobs 2026 govt jobs 2026
Advertisment