10वीं, ITI डिप्लोमा वालों के लिए HOCL में सरकारी नौकरी, ऐसे करें आवेदन

HOCL (सरकारी कंपनी) ने कोच्चि यूनिट में 72 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। B.Tech, डिप्लोमा, ITI और B.Sc पास (2021-2025) अप्लाई कर सकते हैं। 12 हजार 300 तक स्टाइपेंड मिलेगा। आवेदन 13 नवंबर से 26 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन होगा।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
saRAKRI NAUKARI
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
Organisationहिंदुस्तान ऑर्गेनिक केमिकल्स लिमिटेड (HOCL)
Sectorसरकारी
Total Vacancies72
Job TypeFull time
Job Locationअंबालामोगल, कोच्चि (केरल)
Pay Scale / Salary₹10,560-12,300
Eligibility Criteria

आयु सीमा: 1 नवंबर 2025 को 18 साल से ऊपर होना चाहिए। ऊपरी आयु सीमा के लिए सरकारी नियम लागू होंगे।

Educational Qualification

ग्रेजुएट अप्रेंटिस- B.E./B.Tech. (Civil, Fire & Safety, Chemical, Instrumentation, Electrical, Mechanical, Computer)

टेक्नीशियन अप्रेंटिस- इंजीनियरिंग डिप्लोमा (Civil, Chemical, Computer, Electrical, Instrumentation, Mechanical) या डिप्लोमा (Commercial Practice)

ट्रेड अप्रेंटिस- (ITI)ITI (NCVT/SCVT) सर्टिफिकेट (Machinist, Mechanic Diesel, Turner, Fitter, Electrician, Welder, Instrument Mechanic)

ट्रेड अप्रेंटिस- (B.Sc)B.Sc. केमिस्ट्री (Laboratory Asst - Chemical Plant के लिए)

Application PeriodLast Date: 26-11-2025
Important Link
Apply Online (Graduate/Technician)NATS Portal
Apply Online (Trade)Apprenticeship India Portal
Official Notification (Graduate/Diploma)Download PDF
Official Notification (Trade)Download PDF
Official WebsiteClick Here

 

Selection Process

मार्क्स के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग (Stage 1)

  • उम्मीदवारों को उनकी क्वालीफाइंग परीक्षा (B.Tech, Diploma, ITI, B.Sc) में प्राप्त प्रतिशत अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और आगे का आकलन (Stage 2)

  • शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

  • इसके बाद HOCL द्वारा तय किए गए अनुसार एक लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, या इंटरव्यू आयोजित किया जा सकता है।

  • फाइनल सिलेक्शन मेरिट, आरक्षण और मेडिकल फिटनेस पर आधारित होगा।

Application Process

ग्रेजुएट और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए (NATS Portal):

सबसे पहले NATS पोर्टल पर जाकर Student Register करें और एनरोलमेंट नंबर प्राप्त करें।

इसके बाद पोर्टल पर HINDUSTAN ORGANIC CHEMICALS LIMITED सर्च करें।

जिस वैकेंसी के लिए आप पात्र हैं, उस पर Apply करें।

2. ट्रेड अप्रेंटिस के लिए (Apprenticeship India Portal):

सबसे पहले Apprenticeship India Portal पर जाकर Register करें और एनरोलमेंट नंबर प्राप्त करें।

पोर्टल पर Apprenticeship Opportunities पर क्लिक करें।

Establishment Name Hindustan Organic Chemicals Limited (या कोड: E07203200009) सर्च करें।

अपने ट्रेड के सामने Apply करें।

2025 में  सरकारी नौकरी के लिए नए मौके आ रहे हैं। The Sootr लाया है latest Sarkari Naukri updates, जिसमें सेंट्रल गवर्नमेंट, स्टेट गवर्नमेंट, और पब्लिक सेक्टर की बड़ी जॉब ओपनिंग्स शामिल हैं। चाहे आपका इंटरेस्ट बैंकिंग, रेलवे, एसएससी, डिफेंस, सिविल सर्विस, Technician Apprentice या HOCL Apprentice Bharti  में हो, यहां आपको हर तरह की govt jobs 2025 के लेटेस्ट नोटिफिकेशन्स मिलेंगे। Sarkari Naukri की तैयारी शुरू करें और The Sootr के साथ सबसे तेज और सही जॉब अलर्ट्स पाएं।

ये खबरें भी पढ़ें...

Indian Army: अब महिलाएं भी टेरिटोरियल आर्मी में होंगी शामिल, यहां जानिए पूरी डिटेल

PDCC Bank में सरकारी नौकरी: पुणे डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में भर्ती शुरू, ऐसे करें आवेदन

UPSC इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा डेट सीट जारी, जानें कब से है एग्जाम

राजस्थान में सिक्योरिटी गार्ड के 120 पदों पर भर्ती, 10वीं पास जल्दी करें अप्लाई

सरकारी नौकरी sarkari naukri Technician Apprentice govt jobs 2025 Latest Sarkari Naukri HOCL Apprentice Bharti
Advertisment