IIT दिल्ली में खुला देश का पहला Gen Z पोस्ट ऑफिस, मिलेंगी ये सुविधाएं

भारतीय डाक विभाग ने एक नई पहल की है। IIT दिल्ली में देश का पहला Gen Z पोस्ट ऑफिस खुला है। यह युवाओं के लिए डिजाइन किया गया है। यहां वाई-फाई और QR कोड से पार्सल बुकिंग की सुविधा है।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
gen z
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

New Delhi. भारतीय डाक विभाग ने एक नई पहल शुरू की है। इसके तहत देश का पहला Gen Z पोस्ट ऑफिस खुला है। यह पोस्ट ऑफिस (post office) पूरी तरह सुचारू हो गया है। इसे Indian Institute of Technology (IIT) दिल्ली कैंपस में बनाया गया है। 19 नवंबर बुधवार को इसका शुभारंभ हुआ है।

Gen Z के लिए खास डिजाइन

पुराने पोस्ट ऑफिस में बदलाव किए गए हैं। उसे जेन-Z के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इसमें वाई-फाई सुविधा उपलब्ध है। साथ ही QR code से पार्सल बुकिंग की सुविधा भी है। IIT दिल्ली के निदेशक इसमें शामिल रहे। डीन, संकाय सदस्य और छात्र भी समारोह में थे।

ये खबरें भी पढ़ें...

MP Sarkari Naukri: सिंधिया मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका, 28 नवंबर इंटरव्यू

पंजाब नेशनल बैंक में ग्रेजुएट्स के लिए 750 पदों पर भर्ती, आवेदन की लास्ट डेट 23 नवंबर

किस योजना के तहत यह काम हुआ है?

भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) ने यह योजना शुरू की है। देश के यूनिवर्सिटी कैंपस में पोस्ट ऑफिस हैं। उन्हें युवाओं के अनुरूप तैयार करना है। इसी कड़ी में IITDelhi में यह पोस्ट ऑफिस खुला है। इस पहल के तहत 46 मौजूदा पोस्ट ऑफिसों को बदला जाएगा। यह काम 15 दिसंबर 2025 तक पूरा करना है।

युवा-केंद्रित जगहों में बदलाव

PIB की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी हुई थी। यह पहल केंद्रीय संचार मंत्री के विचार को दिखाती है। उनका विजन डाकघरों को जीवंत बनाना है। उन्हें युवा-केंद्रित स्थानों में बदलना है। ये जगहें आज के छात्रों और युवा नागरिकों से जुड़ सकेंगी।

IIT दिल्ली के छात्रों का आर्ट वर्क

इस पोस्ट ऑफिस को IIT दिल्ली के सहयोग से बनाया गया है। भारतीय डाक विभाग ने डिजाइन में मदद ली है। फाइन आर्ट्स सोसाइटी ने क्रिएटिव आर्ट वर्क किया है। यह इस कार्यक्रम का प्रमुख स्तंभ है। इसमें छात्रों की भागीदारी शामिल है। 

इंडियन पोस्ट छात्रों को ब्रांड एंबेसडर भी बनाएगी। वे डिजाइन में सह-निर्माता भी होंगे। सोशल मीडिया आउटरीच में भी वे सहयोग करेंगे।

कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी?

  • यह पोस्ट ऑफिस कई सुविधाएं देगा।

  • इसमें वाई-फाई की सुविधा मिलेगी।

  • क्यूआर-आधारित पार्सल बुकिंग होगी।

  • स्पीड पोस्ट पर छात्र-अनुकूल छूट मिलेगी।

  • स्मार्ट सेवा टचपॉइंट भी यहां मौजूद हैं।

  • छात्र फ्रैंचाइजी मॉडल भी शुरू किया गया है।

  • यह एक अपनी तरह का पहला कदम है।

  • इससे छात्रों को व्यावहारिक अनुभव मिलेगा।

  • यह उद्यमिता (Entrepreneurship) को बढ़ावा देगा।

कौन हैं जेन जी (Gen Z)?

जेन जी का मतलब जनरेशन जेड है। पिछले कुछ सालों से यह शब्द बहुतायत में प्रयोग हो रहा है। नेपाल में हुई राजनीतिक क्रांति के पीछे जेन जी थे। साल 1997 से 2012 तक पैदा हुई जनरेशन को जेन जी कहते हैं। वे ही जनरेशन जेड कहलाते हैं।

ये खबरें भी पढ़ें...

RRB NTPC UG Result 2025: 3 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स CBT 1 में हुए पास, ऐसे चेक करें रिजल्ट

सरकारी नौकरी: RRB NTPC में 5810 पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट बढ़ी, जल्दी करें आवेदन

Indian Postal Department Indian Institute of Technology pib post office IIT IITDelhi जेन-Z Gen Z पोस्ट ऑफिस
Advertisment