सरकारी नौकरी: RRB NTPC ने 5810 पदों पर भर्ती निकाली, जल्दी करें अप्लाई लास्ट डेट नजदीक

रेलवे में NTPC की नई भर्ती का विज्ञापन जारी। स्टेशन मास्टर, गुड्स मैनेजर आदि पदों के लिए आज 21 अक्टूबर से आवेदन शुरू। ग्रेजुएशन है जरूरी। फीस 250 और 500 रुपए। जल्दी ऑफिशियल वेबसाइट पर अप्लाई करें।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
rrb ntpc
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
Organisationरेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
SectorNTPC
Total Vacancies
Job TypeFull time
Job LocationALL India
Pay Scale / Salary₹25500-35400 रुपए प्रतिमाह
Eligibility Criteria

किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री

Educational Qualification

CBT- 1, CBT-2, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट

Application PeriodLast Date: 20-11-2025
Application LinkApply Here
Important Link

www.rrbapply.gov.in

 

Selection Process

सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?

  • सीबीटी- 1

  • सीबीटी-2

  • स्किल टेस्ट

  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

  • मेडिकल टेस्ट

Application Process

कैसे करें आवेदन?

  • ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाएं।

  • नई रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें।

  • आपके सामने रेलवे जोन की लिस्ट खुल जाएगी। जिस जोन के लिए फॉर्म भरना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।

  • Check Ability पर क्लिक करके आगे बढ़ें।

  • अप्लाई के बटन पर क्लिक करें।

  • मांगी गई सभी डिटेल्स दर्ज करके फॉर्म भरें।

  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

  • फीस भरकर फॉर्म सब्मिट करें।

  • इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।

Additional Documents

जरूरी डॉक्यूमेंट्स क्या-क्या लगेंगे? 

  • आधार कार्ड

  • सिग्नेचर

  • वोटर आईडी

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

  • निवास प्रमाण पत्र

  • 10वीं का प्रमाण पत्र

  • जाति प्रमाण पत्र

 

JOBS 2025: भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी(government job) में करियर बनाने का सुनहरा अवसर। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) के लिए नई भर्ती जारी की है। यह विज्ञापन देश के लाखों युवाओं के लिए बड़ी खबर है।

ग्रेजुएट्स के लिए शानदार मौका

RRB की यह भर्ती 5810 पदों के लिए है। इनमें स्टेशन मास्टर और गुड्स ट्रेन मैनेजर शामिल हैं। ट्रैफिक असिस्टेंट के पद भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा, चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर की भर्ती होगी। सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के पद भी भरे जाएंगे। RAILWAY  की यह भर्ती प्रक्रिया आपके सपनों को उड़ान देगी।

rrb ntpc में आवेदन प्रक्रिया आज,21 अक्टूबर से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द ही अपना फॉर्म भरें। आवेदन केवल ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर होगा। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 22 नवंबर 2025 है। इस govt jobs 2025 के लिए लास्ट डेट का इंतजार न करें। अपनी तैयारी शुरू करें और इस अवसर का लाभ उठाएं। यह आपके भविष्य को सुरक्षित करने का मौका है।

ये खबरें भी पढ़ें...

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल PET/PST की डेट जारी, यहां जानें कब होगी परीक्षा

12वीं साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए Free NCERT Online Course, रजिस्ट्रेशन 20 फरवरी 2026 तक

सरकारी नौकरी: तीन नए टाइगर रिजर्व के लिए MP के वन विभाग में 1000 नौकरियां

सरकारी नौकरी: 12वीं पास युवाओं के लिए 3050 पदों पर रेलवे में भर्ती, कल से आवेदन शुरु

govt jobs 2025 JOBS 2025 government job सरकारी नौकरी भारतीय रेलवे RAILWAY rrb ntpc RRB
Advertisment