IIM कैंपस में भारतीय कंपनियां दे रहीं नौकरी के ज्यादा मौके

देश के प्रसिद्ध बी स्कूल यानी बिजनेस स्कूल आईआईएम में कैंपस प्लेसमेंट के पैटर्न में बदलाव देखने को मिल रहा है, अब यहां भारतीय कंपनियां ज्यादा संख्या में जॉब्स ऑफर कर रही हैं।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल. नौकरी की तलाश या तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। देश के नामी बी स्कूल यानी IIM में कैंपस प्लेसमेंट के लिए पहुंचने वाली कंपनियों में भारतीय कंपनियों की संख्या अधिक है। पिछले दिनों मीडिया में आई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि आईआईएम कैंपस में अमूमन विदेशी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए ज्यादा पहुंचती थीं। यह ट्रेंड लंबे समय से चला आ रहा था। कैंपस प्लेसमेंट के इस पैटर्न में इस साल बदलाव देखने को मिला है। अब आईआईएम में भारतीय कंपनियां विदेशी कंपनियों की तुलना में अधिक जॉब ऑफर कर रही हैं। यही नहीं वह वेतन के मामले में भी विदेश कंपनियों से ज्यादा ऑफर कर रही हैं। 

AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन जारी, 3500 पोस्ट

क्या कहती है रिपोर्ट

UPSSSC के सचिव ग्रेड-3 के 134 पदों पर वैकेंसी, जानें किसे मिलेगा मौका

एक बिजनेस अखबार की रिपोर्ट में बताया गया है कि आईआईएम कोलकाता में पिछले साल 190 कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आई थीं, जबकि इस बार यह संख्या बढ़कर 194 हो गई है। वहीं, यदि उच्चतम वेतन पैकेज की बात की जाए तो यह पिछली बार 1 करोड 5 लाख रुपए था, जो इस साल बढ़कर 1 करोड़ 15 लाख रुपए हो गया है। वहीं, आईआईएम लखनऊ में पिछली साल 200 कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आई थीं, जो कि इस साल बढ़कर 250 हो गई हैं। हालांकि, आईआईएम लखनऊ ने उच्चतम वेतन पैकेज का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, संस्थान का कहना है कि पिछले साल 632 नौकरियां दी गई थीं,  इस बार भी 634 नौकरियां कैंपस प्लेसमेंट के जरिए दी गई हैं। वहीं, आईआईएम अहमदाबाद ने कैंपस प्लेसमेंट के संबंध में ज्यादा बात नहीं की है, लेकिन उसका कहना है कि उसके यहां देश की सभी बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए पहुंची थीं।

SSC ने 2049 पोस्ट के लिए निकाली वैकेंसी, 10th-12th पास के लिए भी मौका

ये कंपनियां आईं कैंपस प्लेसमेंट के लिए

रेलवे ने नहीं निकाली SI-कॉन्स्टेबल की भर्ती, हर जगह चल रहा नोटिस फर्जी

रिपोर्ट में बताया गया है कि आईआईएम कोलकाता  और आईआईएम अहमदाबाद में लगभग सभी बड़ी भारतीय कंपनियां प्लेसमेंट के लिए पहुंचीं। इनमें रिलायंस, आईटीसी, जेएसडब्ल्यू, बिरला ग्रुप की कंपनियां, क्रॉम्पटन ग्रीब्ज, एचडीएफसी, ब्लूस्टोन जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। आईआईएम कोलकाता में कंसल्टिंग सेक्टर में 32 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं, मैनेजमेंट सेक्टर में 24 फीसदी की बढ़ोत्तरी नौकरी देने के मामले में हुई है।

IIM