बिना परीक्षा-इंटरव्यू सरकारी नौकरी, IOCL Vacancy में करें अप्लाई

IOCL Apprentice Recruitment 2026: इंडियन ऑयल ने 405 अप्रेंटिस पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया। बिना लिखित परीक्षा के सीधी भर्ती होगी। आवेदन 31 जनवरी तक करें।

author-image
Manya Jain
New Update
iocl apprentice recruitment 2026 without exam
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भारतीय युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का एक शानदार मौका सामने आया है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अप्रेंटिस के 405 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती IOCL के मार्केटिंग डिवीजन (sarkari naukri) के लिए है। खास बात यह है कि इसमें कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। उम्मीदवारों का चयन सिर्फ उनके योग्यता के आधार पर किया जाएगा।

राज्यवार पदों की जानकारी 

राज्य/केंद्र शासित प्रदेशपदो की संख्या
महाराष्ट्र179
गुजरात69
मध्य प्रदेश69
गोवा22
छत्तीसगढ़22
दादरा और नगर हवेली22
दमन और दीव22

कब तक करें आवेदन?

IOCL द्वारा जारी इस अधिसूचना के तहत महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा और केंद्र शासित प्रदेशों में ट्रेड, टेक्नीशियन और ग्रेजुएट अप्रेंटिस की नियुक्ति की जाएगी। योग्य उम्मीदवार15 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता की जांच अच्छी तरह कर लें। इस भर्ती के लिए केवल 'नियमित' (Regular Full-time) कोर्स करने वाले छात्र ही पात्र हैं।

1. टेक्नीशियन अप्रेंटिस (Technician Apprentice)

उम्मीदवार के पास संबंधित इंजीनियरिंग स्ट्रीम (Mechanical/Electrical/Civil आदि) में न्यूनतम 50% अंकों (SC/ST के लिए 45%) के साथ 3 साल का रेगुलर डिप्लोमा होना चाहिए।

2. ट्रेड अप्रेंटिस (Trade Apprentice)

मैट्रिक (10वीं) के साथ संबंधित ट्रेड (Fitter/Electrician आदि) में NCVT/SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त 2 सालीय ITI सर्टिफिकेट अनिवार्य है।

3. ग्रेजुएट अप्रेंटिस (Graduate Apprentice)

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक (Graduation) की डिग्री।

नोट: डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के पदों के लिए 12वीं पास (govt jobs 2026) होना अनिवार्य है। स्किल सर्टिफिकेट धारकों को प्राथमिकता दी जाएगी।

आयु सीमा और छूट 

आवेदक की आयु 31 दिसंबर 2025 तक निम्नलिखित होनी चाहिए:

  • न्यूनतम आयु: 18 साल

  • अधिकतम आयु: 24 साल

आयु सीमा में छूट:

  • SC/ST: 5 साल (29 साल तक)

  • OBC (NCL): 3 साल (27 साल तक)

  • PwBD: 10 साल तक की छूट।

चयन प्रक्रिया 

IOCL अप्रेंटिस भर्ती 2026 के लिए चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। यह मेरिट लिस्ट उम्मीदवार द्वारा उनकी अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

स्टाइपेंड (Stipend): चयनित उम्मीदवारों को अप्रेंटिस अधिनियम (Apprentices Act, 1961/1973) के नियमों के अनुसार मासिक वजीफा दिया जाएगा।

आवेदन कैसे करें? 

  1. सबसे पहले NAPS या NATS पोर्टल पर अपना पंजीकरण (Registration) करें।

  2. ट्रेड अप्रेंटिस के लिए apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं।

  3. टेक्नीशियन/ग्रेजुएट के लिए nats.education.gov.in पर पंजीकरण करें।

  4. अपना प्रोफाइल 100% पूरा करें और "IOCL (Marketing Division)-Western Region" के तहत आवेदन करें।

  5. आवेदन की अंतिम तिथि 31-01-2026 है।

Official Notification PDFClick here

Official Website: Click here 

ये भी पढ़ें...

 सरकारी नौकरी का मौका: 21 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, करें अप्लाई

एमपी के युवाओं के लिए MP Ayush Vibhag Vacancy, 1 लाख तक सैलरी

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में जॉब, इन युवाओं के लिए है परफेक्ट

इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर बनने का मौका, ऐसे करें अप्लाई

सरकारी नौकरी sarkari naukri IOCL jobs 2026 govt jobs 2026
Advertisment