Rajasthan Police Constable Exam 2025: 10,000 कांस्टेबल पदों लाखों कैंडिडेट्स, AI कैमरों से होगी निगरानी

राजस्थान पुलिस की 10,000 कांस्टेबल पदों की भर्ती परीक्षा में कुल 5.24 लाख कैंडिडेट्स हिस्सा ले रहे हैं। क्या आप यह जानना चाहेंगे कि इस एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए कौन-कौन से रूल और उपाय करने होंगे? इन सभी सवालों के जवाब जानिए इस खबर में।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
Rajasthan Police Recruitment Exam
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Job news: राजस्थान पुलिस ने प्रदेश भऱ में पुलिस कांस्टेबल (police constable) के 10,000 पदों के लिए भर्ती एग्जाम का अनाउंसमेंट हुआ है। इस एग्जाम में कुल 5 लाख 24 हजार 740 कैंडिडेट हिस्सा लेंगे। एग्जाम 13 और 14 सितंबर यानि आज और कल दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

Rajasthan Police Constable Recruitment एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए हाई डिफेंस अरेंजमेंट किए गए हैं और कई सावधानियां बरती जा रही हैं ताकि एग्जाम में कोई भी धोखाधड़ी न हो सके।

भर्ती के बारे में जरूरी इंफॉर्मेशन

राजस्थान पुलिस( Rajasthan Police) के द्वारा जारी इस भर्ती में वैरियस टाइप के पद शामिल हैं, जैसे कांस्टेबल जनरल, ड्राइवर, बैंड, पुलिस टेलीकॉम्यूनिकेशन और फीमेल बटालियनों के पद। फीमेल कैंडिडेट्स के लिए टोटल 33 % रिजर्वेशन दिया गया है, जिसमें 3,303 पद फीमेल कैंडिडेट्स के लिए रिजर्व्ड है।

यह खबर भी पढ़ें...

ISRO Recruitment 2025 : बीई बीटेक और डिप्लोमा वालों के लिए ISRO में जॉब्स, करें आवेदन

सरकारी नौकरी 2025: 9वीं पास युवाओं के लिए अहमदाबाद ट्रैफिक ब्रिगेड जॉब्स

एग्जाम कब होगा?

आज एग्जाम का फर्स्ट सेशन दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगा। इसमें 1,05,846 कैंडिडेट 9 शहरों के 280 एग्जाम सेंटर पर देंगे।

वहीं कल यानि 14 सितंबर को एग्जाम दो सेशन में होगी। फर्स्ट सेशन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगा, जिसमें 2 लाख 9 हजार 987 कैंडिडेट 21 शहरों के 582 सेंटर पर एग्जाम देंगे। दूसरा सेशन दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगा, जिसमें 2 लाख 8 हजार 907 उम्मीदवार 21 शहरों के 580 सेंटर पर एग्जाम देंगे।

एग्जाम के लिए सिक्योरिटी और ट्रांसपेरेंसी क्या है? 

राजस्थान पुलिस इस एग्जाम को लेकर सिक्योरिटी और ट्रांसपेरेंसी इंश्योर करने के लिए कई कड़े इंतजाम कर रही है।

  • सभी एग्जाम सेंटर पर सीसीटीवी कैमरों से सुपरविजन: एग्जाम सेंटर की देखरेश के लिए पुलिस हेडक्वाटर में कंट्रोल रूम स्टैब्लिस्ट किया गया है। जहां पर आईटी ट्रेंड इंप्लाइज द्वारा लाइव ब्राडकास्ट और मॉनीटरिंग की जाएगी।
  • इंटेशिप सर्च और बायोमेट्रिक इन्वेस्टिगेशन: हर एग्जाम सेंटर पर उम्मीदवारों को स्ट्रिक्ट से खोज और बायोमेट्रिक इन्वेस्टिगेशन से जाना होगा।
  • जैमर और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर रोक: एग्जाम सेंटर पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के इस्तेमाल को रोकने के लिए जैमर लगाए गए हैं।
  • कड़ी सिक्योरिटी में एग्जाम मटेरियल का मैनेजमेंट: क्वेश्चन पेपर को नौ स्टेप की पैकिंग में सेफ रखा जाएगा, और इनकी लोडिंग और अनलोडिंग प्रोसेस की वीडियोग्राफी की जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें...

फ्यूचर की तैयारी का सबसे बेस्ट तरीका का STEM Education, जानें इसके फायदे और करियर ऑप्शन्स

Education Future Scholarship से भारतीय छात्रों को विदेश में पढ़ाई के लिए 10 लाख तक की मदद

फीमेल कैंडिडेट्स के लिए रिजर्वेशन

राज्य सरकार ने फीमेल कैंडिडेट्स के लिए पुलिस डिपार्टमेंट में 33 % रिजर्वेशन का प्रोविजन किया है। इस प्रोविजन के तहत कुल 3,303 पद महिलाओं के लिए रिजर्व्ड किए गए हैं, जिससे फीमेल उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने का मौका मिलेगा।

जॉब्स job news Rajasthan Police Constable Recruitment police constable Rajasthan Police
Advertisment