KVS Admission 2025-26 : केवीएस एडमिशन के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, जानें प्रक्रिया

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश नोटिफिकेशन जारी किया है। कक्षा 1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 6 वर्ष तय की गई है। इच्छुक अभिभावक kvsangathan.nic.in या kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

author-image
Manya Jain
एडिट
New Update
 KVS Admission 2025
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

KVS Admission 2025-26 : अपने बच्चों का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में करवाने की इच्छा रखने वाले पेरेंट्स के लिए काम की खबर है। दरअसल केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश नोटिफिकेशन जारी की है। इच्छुक अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट ​kvsangathan.nic.in / kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। कक्षा 1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 6 वर्ष निर्धारित है। एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब 24 मार्च 2025 तक बढ़ा दी गई है। बता दें एडमिशन के लिए पहले आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च 2025 तय की गई थी।

आयु सीमा

कक्षा 1 में प्रवेश के लिए बच्चे की आयु 31 मार्च 2025 तक 6 वर्ष होनी चाहिए। बालवाटिका 1, 2, और 3 के लिए आयु क्रमशः 3-4 वर्ष, 4-5 वर्ष, और 5-6 वर्ष होनी चाहिए। दिव्यांग बच्चों के लिए अधिकतम आयु सीमा में दो वर्ष की छूट दी गई है।​

56cb6dab-80fa-41c4-8508-934d89c262c3

ये खबर भी पढ़िए... Banking Exam Tips : कम समय में बैंकिंग एग्जाम क्रैक करने का फुलप्रूफ

आवश्यक डाक्यूमेंट्स

  • मान्य भारतीय सिम कार्ड वाला मोबाइल नंबर 
  • सक्रिय ईमेल पता​
  • बच्चे की डिजिटल या स्कैन की गई फोटो (JPEG फाइल, अधिकतम 256KB)​
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, पता प्रमाण और जाति प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी (JPEG या PDF फाइल)​
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए सरकारी प्रमाण पत्र​
  • माता-पिता/दादा-दादी के सेवा प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)​

ये खबर भी पढ़िए... MPESB महिला पर्यवेक्षक परीक्षा 2025 निर्देश, जानें क्या करें और क्या नहीं ?

आवेदन प्रक्रिया 

रजिस्ट्रेशन: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और नए उपयोगकर्ता के रूप में पंजीकरण करें। पंजीकरण के लिए बच्चे का नाम, जन्मतिथि, माता-पिता की जानकारी, मोबाइल नंबर और ईमेल पता आवश्यक हैं। पंजीकरण के बाद, एक लॉगिन कोड प्राप्त होगा। 

लॉगिन: प्राप्त लॉगिन कोड का उपयोग करके पोर्टल में साइन इन करें।​

आवेदन फॉर्म भरना: आवेदन पत्र को पांच भागों में बांटा गया है:​

  • मूलभूत जानकारी​
  • अभिभावक की जानकारी​ 
  • विद्यालय का चयन​
  • दस्तावेज़ अपलोड करना 
  • घोषणा और फॉर्म जमा करना 

डाक्यूमेंट्स अपलोड करना: आवश्यक डाक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करें। 

फॉर्म जमा करना: सभी जानकारी भरने और दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद, घोषणा पढ़कर स्वीकार करें और फॉर्म जमा करें। सफलतापूर्वक जमा होने पर, एक अद्वितीय आवेदन जमा कोड प्राप्त होगा।

ये खबर भी पढ़िए... PM Internship Yojna : दूसरे चरण के आवेदन शुरू, इस लिंक से करें अप्लाई

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

Education news admission Admission Process Admission Start KVS Admission केंद्रीय विद्यालय संगठन KVS admission to Class 1 in hindi