LIC AAO Notification : 847 पदों पर होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन

एलआईसी इंडिया LIC AAO भर्ती नोटिफिकेशन जारी करने जा रहा है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को अपनी तैयारी पर ध्यान देना चाहिए। बता दें चयन प्रक्रिया में तीन चरण होंगे। भर्ती से जुड़ी सारी जानकारियां के लिए पढ़ें लेख।

author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
LIC AAO NOTIFICATION
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एलआईसी इंडिया LIC AAO भर्ती नोटिफिकेशन जारी करने जा रहा है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को अपनी तैयारी पर ध्यान देना चाहिए। बता दें चयन प्रक्रिया में तीन चरण होगी। सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा, फिर एक मुख्य परीक्षा और उसके बाद इंटरव्यू। भर्ती से जुड़ी सारी जानकारियां इस लेख में दी गई हैं। 

• पोस्ट का नाम - सहायक प्रशासनिक अधिकारी (एएओ)

• कुल रिक्तियां- 847 पद

• आवेदन प्रारंभ तिथि- नवंबर 2024

• आवेदन की अंतिम तिथि- दिसंबर 2024

• आधिकारिक वेबसाइट- https://www.licindia.in/ 

Madhya pradesh में ढाई लाख सरकारी नौकरियां, वैकेंसी के लिए वित्त मंत्रालय की टेबल जारी

आयु सीमा 

• आयु 21-30 साल के बीच होना चाहिए

कुछ श्रेणियों पर आयु में छूट लागू होगी

• एससी/एसटी- 5 साल की छूट

• अन्य पिछड़ा वर्ग- 3 साल की छूट

• पीडब्ल्यूडी (सामान्य)- 10 साल की छूट

• पीडब्ल्यूडी (ओबीसी)- 13 साल की छूट

• पीडब्ल्यूडी (एससी/एसटी)- 15 साल की छूट

आरक्षित कैंडिडेट्स को नहीं दी मनचाही पोस्टिंग, HC ने जारी किया नोटिस

शैक्षणिक योग्यता

• एएओ (Generalist)-  किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री आवश्यक है।

LIC AAO भर्ती 2024 के लिए कैसे करें आवेदन?

उम्मीदवार एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं-

• आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: https://licindia.in/en/careers  पर जाएं।

• रजिस्टर करें : अपना नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर जैसे विवरण दर्ज करें।

लॉग इन करें : अपने ईमेल पर भेजे गए पंजीकरण नंबर और पासवर्ड का उपयोग करें।

फॉर्म भरें : व्यक्तिगत, शैक्षिक और व्यावसायिक विवरण प्रदान करें।

दस्तावेज अपलोड करें : अपना फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान जमा करें।

• शुल्क का भुगतान करें।

MP में आएगा पेपर लीक कानून, दोषी हुए तो उम्रकैद और एक करोड़ जुर्माना

आवेदन शुल्क

• एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी- ₹85 रुपए + जीएसटी

• सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस- ₹700 रुपए + जीएसटी

MP Atithi Shikshak | भर्ती पर शिक्षा मंत्री का बड़ा दावा, क्या बोले अतिथि शिक्षक संगठन पदाधिकारी ?

चयन प्रक्रिया

LIC AAO की चयन प्रक्रिया के तीन चरण हैं:-

1. प्रारंभिक परीक्षा

2. मुख्य परीक्षा

3. साक्षात्कार

वेतन एवं लाभ

LIC AAO की नौकरी आकर्षक वेतन और भत्ते प्रदान करती है।

• मूल वेतन- ₹53,600 रुपए प्रति माह

• सकल वेतन- Class A शहरों में ₹92,870 रुपए (लगभग)।

• अन्य लाभ- एचआरए, डीए, यात्रा भत्ता, आदि।

नोट- अधिक जानकारी के लिए https://www.licindia.in/ ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करें।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

National News Job alert LIC latest news LIC Recruitment 2024 latest jobs jobs 2024