/sootr/media/media_files/2025/09/20/mp-police-recruitment-2025-09-20-13-10-00.jpg)
एमपी पुलिस भर्ती 2025:MP Police में सूबेदार और ASI बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका है। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) ने पुलिस मुख्यालय के अंतर्गत सूबेदार स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (मिनिस्टीरियल) के 500 खाली पदों पर भर्ती परीक्षा-2025 की घोषणा की है।
यह भर्ती सिर्फ एक नौकरी नहीं है बल्कि देश सेवा और एक सम्मानजनक करियर की ओर आपका पहला कदम है। यह उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक शानदार मौका है जो पुलिस विभाग में एक मिनिस्टीरियल पोस्ट पर करियर बनाना चाहते हैं।
यहां इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी जैसे चयन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता और अन्य सभी इम्पोर्टेन्ट आस्पेक्ट्स की जानकारी डिटेल से दी गई है।
🗓️ आवेदन की डेट्स और फी
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 03.10.2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 17.10.2025
आवेदन में मॉडिफिकेशन की अंतिम तिथि: 22.10.2025
आवेदन शुल्क (Application Fee):
अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए: 500 रुपए पर क्वेश्चन पेपर।
अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/EWS (सिर्फ म.प्र. के मूल निवासी): 250 रुपए पर क्वेश्चन पेपर।
ये खबर भी पढ़ें...MP Police Syllabus 2025: हिंदी और इंग्लिश ग्रामर के लिए ये हैं सबसे खास टिप्स, इस स्ट्रेटेजी से करें तैयारी
✅ चयन प्रक्रिया
इस भर्ती (asi bharti) में चयन प्रक्रिया को कई फेजों में बांटा गया है। उम्मीदवारों को अंतिम फेज के लिए इन सभी चरणों में सफल होना जरूरी है:
💻 ऑनलाइन आवेदन (Online Application) :
- सबसे पहले, उम्मीदवारों को ESB की ऑफिसियल वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- आवेदन फॉर्म भरते समय सभी जानकारियां बिल्कुल सही-सही भरनी चाहिए ताकि बाद में कोई समस्या न आए।
✍️ लिखित परीक्षा (Written Examination) :
ऑनलाइन आवेदन के बाद, उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी।
यह परीक्षा एग्जामिनेशन कंडक्टिंग और रिक्रूटमेंट रूल बुक के मुताबिक आयोजित की जाएगी।
इसमें सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति, गणित, हिंदी और अंग्रेजी जैसे विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
यह परीक्षा कई शिफ्ट्स में हो सकती है, जिसके बाद नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
⌨️ शॉर्टहैंड और टाइपिंग टेस्ट (Shorthand & Typing Test) :
लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शॉर्टहैंड और टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
यह टेस्ट ASI (Assistant Sub Inspector) और सूबेदार दोनों पदों के लिए जरूरी है।
इसमें आपकी शॉर्टहैंड लेखन और टाइपिंग स्पीड का टेस्ट किया जाएगा।
🧍♂️ शारीरिक मापदंड परीक्षण (Physical Measurement Test):
इसके बाद, उम्मीदवारों का शारीरिक मापदंड परीक्षण होगा।
इसमें उम्मीदवारों की लंबाई और अन्य फिजिकल स्टैंडर्ड्स की जांच की जाएगी।
इस फेज में सफल होना भी बेहद जरूरी है।
📂डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification) :
- सभी फेज में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अपने सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के साथ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
- यहां आपके आवेदन में दी गई सभी जानकारियों को ओरिजिनल सर्टिफिकेट्स से मिलाया जाएगा।
🏅 अंतिम मेरिट लिस्ट (Final Merit List) :
- सभी चरणों के सक्सेसफुल कम्पलीशन के बाद, एक अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
- इस लिस्ट में जिन उम्मीदवारों का नाम होगा, उन्हें ही सिलेक्शन के लिए योग्य माना जाएगा।
📚 एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ये क्वालिफिकेशन होनी चाहिए:
✍️ शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification):
- उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10+2 या एक्विवैलेन्ट एग्जाम पास होना चाहिए।
- उम्मीदवार मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
✍️ CPCT स्कोर कार्ड (CPCT Score Card):
- आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास CPCT (Computer Proficiency Certification Test) का स्कोर कार्ड होना जरूरी है, जिसमें हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग दोनों में पास होना जरूरी है।
✍️ शॉर्टहैंड (Shorthand):
- सूबेदार (मिनिस्टीरियल) पद के लिए हिंदी शॉर्टहैंड में 100 शब्द प्रति मिनट की गति होना जरूरी है।
- वहीं, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (मिनिस्टीरियल) के लिए हिंदी शॉर्टहैंड में 80 शब्द पर मिनट की स्पीड होना जरूरी है।
🏋️♂️ फिजिकल पैरामीटर्स और मेडिकल टेस्ट
चयन प्रक्रिया में शारीरिक मापदंड परीक्षण और मेडिकल जाँच भी शामिल है।
🏋️♂️ ऊंचाई (Height):
- पुरुष उम्मीदवारों की मिनिमम हाइट 162.5 सेंटीमीटर और
- महिला उम्मीदवारों की मिनिमम ऊंचाई 155.0 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
🏋️♂️ सीना (Chest):
- सिर्फ पुरुष उम्मीदवारों के लिए, बिना फुलाए 81 सेंटीमीटर और फुलाने पर 86 सेंटीमीटर सीना होना चाहिए।
- इसमें मिनिमम 5 सेंटीमीटर का एक्सपेंशन जरूरी है।
🏋️♂️ मेडिकल परीक्षण (Medical Examination):
उम्मीदवारों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
उन्हें कोई भी ऐसा डिजीज या डिफेक्ट नहीं होना चाहिए जो उनके प्रोविंस में इंटरप्ट डाले।
इसमें आंखों की रौशनी, कलर ब्लाइंडनेस और अन्य जनरल हेल्थ पैरामीटर्स की जांच शामिल है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/20/be-indian-buy-indian-2025-09-20-13-08-42.jpg)
📄 जरूरी डॉक्यूमेंट
MP Police Bharti 2025 डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय उम्मीदवारों को इन जरूरी डॉक्यूमेंट और उनकी एक सेट फोटोकॉपी देनी होगी:
10वीं और 12वीं की मार्कशीट।
CPCT स्कोर कार्ड।
जाति प्रमाण पत्र (SC, ST, OBC के लिए)।
आय और संपत्ति प्रमाण पत्र (EWS के लिए)।
मध्य प्रदेश का मूल निवासी प्रमाण पत्र।
एम्प्लॉयमेंट रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र।
हाल ही में खिंची गई पासपोर्ट साइज फोटो।
पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड)।
👑 रिजर्वेशन
एमपी पुलिस भर्ती परीक्षा में इन पदों के लिए मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को ही आरक्षण का लाभ मिलेगा। आरक्षण इन श्रेणियों में दिया गया है:
अनुसूचित जाति (SC)
अनुसूचित जनजाति (ST)
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)
यह ध्यान रखना जरूरी है कि आरक्षण सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों को मिलेगा जिनके पास मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी वैलिड सर्टिफिकेट होंगे।
ये खबर भी पढ़ें...MP Police Exam 2025: बिना स्ट्रेस लिए इन 5 फ्री टिप्स से करें एमपी पुलिस भर्ती की 100% तैयारी
की पॉइंट्स
पद वरीयता (Post Preference):
- आवेदन करते समय उम्मीदवार को अपनी पसंद के मुताबिक पदों का परेफरेंस आर्डर भरना होगा।
आयु सीमा में छूट (Age Relaxation):
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
परीक्षा की तैयारी (Exam Preparation):
- उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह से समझना चाहिए।
फाइनल एडवाइस
आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को रूल बुक को अच्छी तरह से पढ़ना चाहिए ताकि कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए और आवेदन सही तरीके से भरा जा सके।
सही जानकारी, अच्छी तैयारी और पॉजिटिव थिंकिंग के साथ आप इस परीक्षा में जरूर सफल हो सकते हैं।
ध्यान रखें कि आवेदन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2025 (एमपी सरकारी नौकरी) है, इसलिए समय रहते अपना आवेदन भरें और तैयारी में जुट जाएं।
रूल बुक की डिटेल जानकारी इस पीडीएफ में दी गई है 👇...
ये खबर भी पढ़ें...
MP Police PET: घुटने की इंजरी से बचना है, तो दौड़ने से पहले इन बातों का रखें ध्यान