MP Sarkari Naukri: मध्य प्रदेश बिजली विभाग में ITI छात्रों के लिए सरकारी नौकरी, आवेदन शुरु

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MPMKVVCL) में 180 अप्रेंटिसशिप के पदों के लिए वैकेंसी आई है। ये ITI पास छात्रों के लिए शानदार मौका। आवेदन 7 नवंबर 2025 सशुरु हो गया है।

author-image
Anjali Dwivedi
एडिट
New Update
mp
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
Organisationमध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MPMKVVCL)
Sectorसरकारी
Total Vacancies180
Job TypeFull time
Job Locationमध्य प्रदेश
Eligibility Criteria

सामान्य वर्ग के लिए 18 से 25 साल- कोई छूट नहीं

आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/दिव्यांग) 18 से 30 साल (5 साल की छूट)

Educational Qualification

उम्मीदवार ने ITI (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट) कोर्स पूरा किया हो।

यह किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से होना चाहिए।

यह प्रशिक्षण सरकारी क्षेत्र में करियर बनाएगा।

Application LinkApply Here
Selection Process
  • कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा।

  • चयन ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।

  • यह पूरी तरह से मेरिट बेसिस पर होगा।

  • अगर दो उम्मीदवारों के अंक समान हुए।

  • तो अधिक आयु वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता मिलेगी।

  • यह प्रक्रिया एकदम पारदर्शी होगी।

Application Process
  • उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले https://portal.mpcz.in/web वेबसाइट पर जाएं।

  • होमपेज पर Registration या Apply Online पर क्लिक करें।

  • मांगी गई सभी जानकारी ध्यान से भरें।

  • नाम, जन्मतिथि, शैक्षिक योग्यता सही भरें।

  • सभी जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।

  • फॉर्म सबमिट करने से पहले सब चेक करें।

  • आवेदन सबमिट होने के बाद प्रिंट आउट लें।

मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए शानदार अवसर आया है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MPMKVVCL) ने अप्रेंटिसशिप पदों हेतु आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। यह मौका उन उम्मीदवारों के लिए है जो बिजली विभाग में काम करने का सपना देखते हैं। साथ ही mp sarkari naukri में अपने करियर की शानदार शुरुआत करना चाहते हैं।

मध्यप्रदेश बिजली विभाग भर्ती में आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर 2025 से 12 दिसंबर 2025 तय की गई है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 180 पदों पर अप्रेंटिसशिप का अवसर दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन कर इस सुनहरे मौके का लाभ उठा सकते हैं।

2025 में Government Jobs के लिए नए मौके आ रहे हैं। The Sootr लाया है latest Sarkari Naukri updates, जिसमें सेंट्रल गवर्नमेंट, स्टेट गवर्नमेंट, और पब्लिक सेक्टर की बड़ी जॉब ओपनिंग्स शामिल हैं। चाहे आपका इंटरेस्ट बैंकिंग, रेलवे, एसएससी, डिफेंस, या Apprenticeship vacancy 2025 में हो, यहां आपको हर तरह की govt jobs 2025 के लेटेस्ट नोटिफिकेशन्स मिलेंगे। mp government job की तैयारी शुरू करें और The Sootr के साथ सबसे तेज और सही जॉब अलर्ट्स पाएं।

ये खबरें भी पढ़ें...

मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी, MPPGCL Vacancy 2025 में इन पदों पर भर्ती शुरू, जल्दी करें आवेदन

RSSB थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025: 7759 पदों पर आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

सरकारी नौकरी: झारखंड में 737 होमगार्ड के पदों पर भर्ती, 7वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

पंजाब नेशनल बैंक में ग्रेजुएट्स के लिए 750 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

mp sarkari naukri MP mp government job Latest Sarkari Naukri govt jobs 2025 apprenticeship बिजली विभाग सरकारी नौकरी government jobs मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश बिजली विभाग भर्ती
Advertisment