/sootr/media/media_files/2025/10/25/rajasthan-third-grade-teacher-bharti-2025-10-25-17-23-34.jpg)
एजुकेशन न्यूज:राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचर बनने का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए एक बड़ी खबर आई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) के अध्यक्ष आलोक राज ने साफ कर दिया है कि थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025 में पदों की संख्या नहीं बढ़ाई जाएगी।
7500 पदों पर ही होगी भर्ती
काफी दिनों से सोशल मीडिया पर और सड़कों पर भी कैंडिडेट्स मांग कर रहे थे कि इस वैकेंसी को बढ़ाकर 25,000 या 30,000 किया जाए, लेकिन अब सारी उम्मीदें टूट गई हैं। राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के बोर्ड अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि लेवल-1 (L1) और लेवल-2 (L2) को मिलाकर सिर्फ 7500 पदों पर ही भर्ती होगी।
जुलाई में जो शॉर्ट नोटिफिकेशन आया था, उसके हिसाब से कुल 7759 पद थे, जिसमें:
लेवल-1 (कक्षा 1 से 5): 5636 पद
लेवल-2 (कक्षा 6 से 8): 2123 पद
यानी, कैंडिडेट्स को अब इन्हीं सीमित पदों के लिए जी-जान से तैयारी करनी होगी।
📅 फुल नोटिफिकेशन और एग्जाम डेट पक्की
भर्ती के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन 7 नवंबर के आसपास जारी हो सकता है।
सबसे जरूरी बात, परीक्षा की तारीखों में कोई बदलाव नहीं होगा।
परीक्षा 17 जनवरी 2026 से 21 जनवरी 2026 के बीच होगी।
बोर्ड अध्यक्ष ने कहा है कि एग्जाम टाइम पर यानी जनवरी 2026 के बीच में ही होगी। इसलिए, अपनी तैयारी की रफ्तार बढ़ा दीजिए।
स्पेशल एजुकेशन वालों को तगड़ा झटका
इस बार की भर्ती में स्पेशल एजुकेशन वालों के लिए एक बुरी खबर है। लेवल 1 और लेवल 2, दोनों में ही स्पेशल एजुकेशन के पद शामिल नहीं किए गए हैं।
इसका मतलब है कि जिन उम्मीदवारों ने स्पेशल एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा किया है, उन्हें इस बार की थर्ड ग्रेड teacher bharti से मायूसी हाथ लगेगी। उनके लिए फिलहाल इस वैकेंसी में कोई जगह नहीं है।
तैयारी करने वालों के लिए जरूरी बातें
पदों की संख्या फिक्स: अब यह साफ हो गया है कि पद नहीं बढ़ेंगे। इसलिए, अब 100% फोकस अपनी पढ़ाई पर लगाइए।
परीक्षा REET Mains से: यह भर्ती REET Mains परीक्षा के जरिए होगी, जिसे राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ही करवाएगा।
लास्ट रिजल्ट: परीक्षा का रिजल्ट भी बोर्ड ने पहले ही बता दिया है, जो 10 जुलाई 2026 को घोषित किया जाएगा।
ऑफीशियल वेबसाइट: आवेदन शुरू होने के बाद, आप rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।
ये खबरें भी पढ़ें...
MBBS Seats Increased: NMC ने 2024-25 के लिए 41 मेडिकल कॉलेजों और 10,650 नई सीटों को दी मंजूरी
बोर्ड एग्जाम टॉपर कैसे बनें! यहां जानें 10 आसान स्टडी टिप्स जो आपको बनाएंगे क्लास का टॉपर
SBI Asha Scholarship: 9वीं से PG छात्रों को 20 लाख तक की मदद, यहां जानें कैसे करें अप्लाई?
UNESCO Internship Program 2025: यूनेस्को के साथ काम करने का मौका, ऐसे करें अप्लाई
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us