NIA में नौकरी का सुनहरा मौका, एक लाख रुपए से ज्यादा है महीने की सैलरी

सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और जरूरी योग्यता भी रखते हैं तो NIA में इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती की जा रही है। इन पदों पर आवेदन 14 जून से हो रहे हैं।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
NIA Recruitment 2024
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

NIA Recruitment 2024 : गवर्नमेंट जॉब की तलाश करने वाले युवाओं के पास अच्छी अपॉर्चुनिटी है। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ( National Investigation Agency ) में कुल 114 पदों पर भर्ती की जा रही है।

NIA भारत सरकार के अधीन आती है और यहां की नौकरी काफी धमक वाली मानी जाती है। इच्छुक अभ्यर्थी एनआईए की ऑफिशिल वेबसाइट पर nia.gov.in जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इन वैकेंसी के लिए एप्लीकेशन लिंक 14 जून से जारी हो गए हैं।

ये खबर भी पढ़िए...बिजली विभाग में कुल 2610 पदों पर निकली Government Job, ऐसे करें आवेदन

इन पदों पर होगी भर्ती

नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी में इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती की जा रही है। इसमें कुल 114 पदों पर भर्ती होगी। इनमें से 50 पद इंस्पेक्टर के और 64 पर सब इंस्पेक्टर के हैं।

कौन कर सकता है आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो। साथ ही उसके पास इस क्षेत्र में कम से कम 2 साल काम करने का अनुभव भी हो। इसमें 56 साल तक के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...10वीं पास के लिए भारतीय नौसेना में नौकरी का सुनहरा मौका, 1 जुलाई से करें आवेदन

सेलेक्शन कैसे होगा

इन वैकेंसी के लिए सेलेक्ट होने के लिए कैंडिडेट को किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी है बल्कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बेसिस पर उनका सेलेक्शन किया जाएगा। जो डॉक्यूमेंट वे एप्लीकेशन के साथ जमा करेंगे, उनके नंबरों के आधार पर और उनके वर्क एक्सपीरियंस के बेसिस पर चयन किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए...एसएससी सीजीएल नोटिफिकेशन हुआ जारी, जानें कब होगी परीक्षा

ऑफलाइन भी करना होगा अप्लाई

इन पदों के लिए ऑफलाइन भी आवेदन करना होगा। ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद आवेदन पत्र के साथ सभी डाक्यूमेंट्स लगाकर इस पते पर भी भेज दें। लास्ट डेट के पहले आवेदन ऑफलाइन पहुंच जाने चाहिए। पता है - एसपी (प्रशासन), जिला मुख्यालय, सीजीओ कंपलेक्स के सामने, लोधी रोड, नई दिल्ली 11003

NIA में आवेदन की लास्ट डेट

नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी के इन पदों पर आवेदन 14 जून से हो रहे हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 अगस्त 2024 है। उम्मीदवार अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें।

ये खबर भी पढ़िए...भारतीय एविएशन ने निकाली 3500 पदों पर भर्ती, जानें कितनी होगी सैलरी

कितनी मिलेगी सैलरी

इन पदों पर सेलेक्ट होने पर सैलरी अलग-अलग है जैसे इंस्पेक्टर पद की सैलरी 34 हजार 800 रुपए महीने तक है। वहीं सब-इंस्पेक्टर पद की सैलरी 35 हजार 400 रुपए से लेकर 1 लाख 12 हजार 400 रुपए तक है। अन्य कोई भी डिटेल जानने के लिए वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें।

NIA एनआईए National Investigation Agency NIA में कितनी मिलेगी सैलरी NIA में आवेदन की लास्ट डेट गवर्नमेंट जॉब NIA Recruitment 2024 नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी