NMDC ET Recruitment 2024 : नेशनल मिनरल डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पद पर भर्तियां निकाली हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स एनएमडीसी की इन भर्तियों के लिए जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
ये खबर भी पढ़िए...AIASL Recruitment 2024 के 1 हजार 49 पदों पर नौकरी, 14 जुलाई है आवेदन की अंतिम तिथि
कैसे करना है अप्लाई
एनएमडीसी के एक्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए आपको नेशनल मिनिरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nmdc.co.in/ पर जाना होगा।
आवेदन की अंतिम तिथि
एनएमडीसी के इन पदों पर आवेदन चल रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 18 जुलाई 2024 है। इच्छुक कैंडिडेट्स बिना देरी किए फटाफट अप्लाई कर सकते है।
ये खबर भी पढ़िए...AIIMS Recruitment 2024 : सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई
जानें कितने पदों पर होगी भर्ती
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से एग्जीक्यूटिव ट्रेनिंग के 81 पदों पर भर्ती होगी। यह पदों में सिविल, मैकेनिकल, पर्सोनेल, इलेक्ट्रिकल, मैटेरियल्स मैनेजमेंट, सर्विस सेफ्टी, लॉ, एनवायरमेंट कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी, कंप्यूटर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग सेल शामिल हैं।
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक अलग- अलग है। मोटे तौर पर संबंधित इंजीनियरिंग ब्रांच में डिग्री या डिप्लोमा लिए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए आप वेबसाइट https://www.nmdc.co.in/ पर दिया नोटिस चेक कर लें।
ये खबर भी पढ़िए...इस राज्य में होने वाली है 24 हजार से ज्यादा शिक्षकों की बंपर भर्ती, जानिए नियम
एज लिमिट कितनी है
एनएमडीसी के एक्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट की उम्र 40 साल से ज्यादा ना हो। आयु की गिनती 18 जुलाई 2024 से की जाएगी। आरक्षित श्रेणी को नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी। वहीं पात्रता के अलावा कैंडिडेट के पास संबंधित फील्ड में कम से कम 4 से 6 साल काम करने का अनुभव भी होना चाहिए।
सेलेक्शन प्रक्रिया
इन पदों के लिए आपको किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं देनी है और इंटरव्यू के बेसिस पर कैंडिडेट्स को सेलेक्ट किया जाएगा। साक्षात्कार की तारीख अभी जारी नहीं हुई है। लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए कुछ-कुछ समय पर ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें। सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट को ऑल ओवर इंडिया कहीं भी पोस्टिंग दी जा सकती है।
ये खबर भी पढ़िए...Home Guard Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ सरकार ने निकाली 2215 नौकरियां
इतनी मिलेगी सैलरी
सैलरी एक्सपीरियंस के मुताबिक अलग- अलग है। जिन कैंडिडेट्स को अपनी संबंधित फील्ड में 4 साल का अनुभव है उनकी मासिक सैलरी 60 हजार रुपए होगी। वहीं जिन कैंडिडेट्स को अपनी फील्ड में 6 साल तक का अनुभव है, उनकी मासिक सैलरी 90 हजार रुपए होगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक