/sootr/media/media_files/2026/01/03/opsc-assistant-agriculture-officer-aao-recruitment-2026-2026-01-03-12-04-49.jpg)
ओड़िशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने कृषि क्षेत्र में करियर बनाने का मौका दिया है। आयोग ने सहायक कृषि अधिकारी (AAO) के लिए 118 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती ओड़िशा सरकार के कृषि और किसान सशक्तिकरण विभाग के तहत होगी।
अगर आपके पास कृषि या बागवानी में ग्रेजुएट डिग्री है, तो यह मौका आपके लिए है। सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए यह एक बेहतरीन मौका है।
पदों की जानकारी
इस भर्ती में महिलाओं के लिए विशेष आरक्षण का प्रावधान किया गया है। कुल 118 पदों (Latest Sarkari Naukri not) में से 40 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
सामान्य वर्ग (UR): 61 पद (20 महिलाएं)
SEBC: 14 पद (05 महिलाएं)
अनुसूचित जाति (SC): 29 पद (10 महिलाएं)
अनुसूचित जनजाति (ST): 14 पद (05 महिलाएं)
विशेष श्रेणी आरक्षण:
भूतपूर्व सैनिक: 04 पद
खिलाड़ी: 01 पद
दिव्यांग (PwD): 05 पद
ये भी पढे़ं...UKPSC Vacancy 2026: 808 लेक्चरर पदों पर भर्ती, पढ़ें पूरी जानकारी
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
1. शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कृषि में स्नातक (B.Sc. Ag.) या बागवानी में स्नातक (B.Sc. Horticulture) की डिग्री होनी चाहिए। इसके समकक्ष किसी अन्य डिग्री को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
2. आयु सीमा (Age Limit)
न्यूनतम आयु: 21 साल
अधिकतम आयु: 42 साल (01 जनवरी 2025 के अनुसार गणना)
आयु में छूट: SEBC, SC, ST, महिलाओं और भूतपूर्व सैनिकों के लिए 5 साल की छूट। दिव्यांगों के लिए 10 साल की छूट दी गई है।
3. भाषा ज्ञान (Language Proficiency)
उम्मीदवार को ओड़िया भाषा (Odia Language) पढ़ना, लिखना और बोलना आना चाहिए।
OPSC अधिकारी भर्ती में कितनी मिलेगी सैलरी
सहायक कृषि अधिकारी के पद पर चयनित उम्मीदवारों को सैलरी दी जाएगा। ORSP नियम, 2017 के अनुसार, यह पद Pay Matrix Level-10, Cell-1 के अंतर्गत आता है। इसके साथ ही ओड़िशा सरकार द्वारा समय-समय पर घोषित महंगाई भत्ता (govt jobs 2026) और अन्य भत्ते भी देय होंगे।
ये भी पढे़ं...Gujarat University Bharti में 129 पदों पर नौकरी, करें अप्लाई
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा (Written Exam): यह परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) पर आधारित होगी। इसमें दो पेपर होंगे (प्रत्येक 100 अंक)। कुल 200 अंकों की इस परीक्षा में 25% की नेगेटिव मार्किंग भी होगी।
व्यक्तित्व परीक्षण/इंटरव्यू (Personality Test): लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को 25 अंकों के साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
कुल मेरिट लिस्ट 225 अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
विशेष बॉक्स: परीक्षा शुल्क (Examination Fee)
सामान्य/अन्य वर्ग: ₹700 (ऑनलाइन भुगतान)
SC/ST/PwD (ओड़िशा): कोई शुल्क नहीं
महत्वपूर्ण: यदि उम्मीदवार लिखित परीक्षा के दोनों पेपरों में शामिल होता है, तो उसका शुल्क वापस (Refund) कर दिया जाएगा।
ये भी पढे़ं...झारखंड होम गार्ड भर्ती: 7वीं पसा के लिए 446 पदों पर मौका
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (How to Apply Online)
OPSC सहायक कृषि अधिकारी के लिए आवेदन करने के लिए इन चरणों का पालन करें:
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं।
'Apply Online' लिंक पर क्लिक करें और Assistant Agriculture Officer भर्ती का चयन करें।
अपना पंजीकरण (Registration) करें और लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करें।
आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो)।
फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें।
ये भी पढे़ं...NMDC Steel Vacancy 2026: ITI अपरेंटिस के 100 पदों पर सीधी भर्ती
Official Notification PDF: Click here
Official Website: Click here
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us