राजस्थान सरकारी विभाग में भर्ती, 20 फरवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन

राजस्थान RIICO ने साल 2026 के लिए भर्ती निकाली है। इसमें जूनियर असिस्टेंट, प्रोग्रामर और ड्राफ्ट्समैन जैसे पद शामिल हैं। आवेदन 21 जनवरी से 20 फरवरी 2026 तक चलेंगे।

author-image
Manya Jain
New Update
riico rajasthan recruitment 2026 sarkari naukri
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रीको (RIICO) ने साल 2026 के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती (govt jobs 2026) के जरिए कुल 98 खाली पदों को भरा जाएगा। इसमें जूनियर असिस्टेंट और प्रोग्रामर जैसे कई पद शामिल हैं। ड्राफ्ट्समैन और कंपनी सचिव के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं। राजस्थान में सरकारी नौकरी पाने का यह एक सुनहरा मौका है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.riico.rajasthan.gov.in  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया 21 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 20 फरवरी 2026 तय की गई है।  

पदों की जानकारी 

क्रम संख्यापद का नाम (Post Name)कुल पद (Total Posts)
1जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant)54
2सहायक लेखा अधिकारी ग्रेड-II (Assistant Accounts Officer Grade-II)21
3व्यक्तिगत सहायक ग्रेड-II (Personal Assistant Grade-II)08
4ड्राफ्ट्समैन-कम-ट्रेसर (सिविल) (Draughtsman-cum-Tracer)08
5जूनियर लीगल ऑफिसर (Junior Legal Officer)04
6अन्य (CS, ATP, Programmer)03

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 

RIICO भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपनी योग्यता (Latest Sarkari Naukri) की जांच कर लेनी चाहिए। प्रत्येक पद के लिए आवश्यकताएं अलग-अलग हैं।

1. जूनियर असिस्टेंट और व्यक्तिगत सहायक (Junior Assistant & PA)

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (12वीं) उत्तीर्ण होना चाहिए।

  • साथ ही, RSCIT, DOEACC 'O' लेवल, या कंप्यूटर विज्ञान में डिप्लोमा/डिग्री होना अनिवार्य है।

2. ड्राफ्ट्समैन-कम-ट्रेसर (Draughtsman)

  • सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या आईटीआई (Draughtsman Civil) प्रमाणपत्र के साथ AutoCAD सॉफ्टवेयर का ज्ञान होना आवश्यक है।

3. सहायक लेखा अधिकारी (Assistant Accounts Officer Grade-II)

  • बी.कॉम (60% अंकों के साथ) या CA/CMA की डिग्री और कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट।

महत्वपूर्ण नोट: आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए। नेपाल, भूटान और 1962 से पहले भारत आए तिब्बती शरणार्थी भी पात्र हैं।

आयु सीमा और छूट

उम्मीदवारों की आयु की गणना 20 फरवरी 2026 के आधार पर की जाएगी:

  • न्यूनतम आयु: 18 साल

  • अधिकतम आयु: 40 साल से कम

आयु में छूट (Age Relaxation):

  • राजस्थान के SC/ST/BC/MBC/EWS पुरुष उम्मीदवारों को 5 साल की छूट।

  • सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 5 साल की छूट।

  • राजस्थान की SC/ST/BC/MBC/EWS महिला उम्मीदवारों को 10 साल की छूट।

सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को दो साल की परिवीक्षा अवधि (Probation Period) पर रखा जाएगा, जिसके दौरान उन्हें नियत पारिश्रमिक (Fixed Remuneration) दिया जाएगा:

  • जूनियर असिस्टेंट: 14 हजार 600 रुपए हर महीने

  • ड्राफ्ट्समैन: 18 हजार 500 रुपए हर महीने

  • सहायक लेखा अधिकारी: 26 हजार 500 रुपए हर महीने

  • कंपनी सचिव: 47 हजार 200 रुपए हर महीने

परिवीक्षा अवधि के सफल समापन के बाद, सातवें वेतन आयोग के अनुसार नियमित वेतन और भत्ते देय होंगे।

आवेदन शुल्क 

श्रेणी (Category)पद 1-6 के लिएपद 7-8 (JA/Draughtsman) के लिए
सामान्य / OBC (क्रीमी लेयर) 700 रुपए 1हजार रुपए
OBC (नॉन-क्रीमी लेयर) / EWS 525 रुपए 750 रुपए
SC/ST/दिव्यांग 350 रुपए 500 रुपए

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam): सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (Objective Type) होंगे। यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।

  2. प्रवीणता परीक्षा (Proficiency Test): जूनियर असिस्टेंट, प्रोग्रामर और ड्राफ्ट्समैन जैसे पदों के लिए कौशल परीक्षण आयोजित किया जाएगा।

  3. साक्षात्कार (Interview): केवल कंपनी सचिव पद के लिए साक्षात्कार (Interview) अनिवार्य है।

  4. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification): मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा।

आवेदन कैसे करें? 

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले www.riico.rajasthan.gov.in पर जाएं।

  2. पंजीकरण करें: "Apply Online" लिंक पर क्लिक करें और "New Registration" विकल्प चुनें।

  3. जानकारी भरें: अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें। आपको एक पंजीकरण संख्या और पासवर्ड प्राप्त होगा।

  4. दस्तावेज अपलोड करें: अपनी फोटो (20-50 KB), हस्ताक्षर (10-20 KB) और बाएं हाथ के अंगूठे का निशान स्कैन करके अपलोड करें।

  5. शुल्क भुगतान: क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

  6. प्रिंटआउट लें: भविष्य के संदर्भ के लिए भरे हुए फॉर्म और ई-रसीद का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

Download Notification of RIICO Recruitment 2026

RIICO Recruitment 2026- Apply Now 

ये भी पढ़ें...

भारतीय नौसेना SSC ऑफिसर भर्ती, 260 पदों के लिए आवेदन शुरू

JKSSB Vacancy 2026: स्वास्थ्य विभाग में 239 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू

इंडियन ऑयल में अपरेंटिस भर्ती, 394 पदों पर बिना परीक्षा होगा सिलेक्शन

ECHS Recruitment 2026 में मेडिकल ऑफिसर सहित 172 पदों पर भर्ती शुरू  

सरकारी नौकरी राजस्थान में सरकारी नौकरी sarkari naukri Latest Sarkari Naukri jobs 2026 govt jobs 2026
Advertisment