SBI Recruitment 2024 : बैंक में नौकरी की तलाश है तो आपके लिए अच्छी खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने विभिन्न पदों पर निकली है। जिसके लिए योग्य उम्मीदवार स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/web/careers के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन गुरुवार 3 जुलाई से शुरू हो गया है। इसके लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 24 जुलाई 2024 है।
ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, बिना परीक्षा दिए मिलेगी नौकरी
इन पदों होगी भर्ती
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कुल 16 पदों पर भर्ती होगी। इसमें सीनियर वाइज प्रेसिडेंट के 2 पद भरे जाएंगे, असिस्टेंट वाइज प्रेसिडेंट के 3 पद, मैनेजर के 4 पद और डिप्टी मैनेजर के 7 पद भरे जाएंगे।
कौन कर सकता है अप्लाई ?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक अलग-अलग है। मोटी तौर पर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन में बीई या बीटेक की डिग्री लिए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। इसका डिटेल आप एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/web/careers के नोटिस से देख सकते हैं।
ये खबर भी पढ़िए...क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता के लिए निकली भर्ती, जानें कितनी होगी सैलरी
कुछ खास पात्रता भी जरूरी
इसके अलावा पद के मुताबिक कुछ खास पात्रता भी कैंडिडेट में होनी चाहिए। अपने क्षेत्र का अनुभव भी होना चाहिए, जैसे सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए सीआईएसएसपी सर्टिफिकेट होना चाहिए और डेटा प्राइवेसी स्टैंडर्ड्स की नॉलेज होनी चाहिए। इसी तरह मैनेजर पद के लिए सीईटएच सर्टिफिकेट और दूसरे कंप्यूटर टूल्स की जानकारी जरूरी है।
आयु सीमा
- सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए 38 से 50 साल तक के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं।
- असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के लिए 33 से 45 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
- मैनेजर पद के लिए 28 साल से 40 साल तक के कैंडिडेट आवेदन के पात्र हैं।
- वहीं डिप्टी मैनेजर पद के लिए 25 से 35 साल तक के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 750 रुपए फीस देनी होगी।
वहीं एससी, एसटी, पीएच कैटेगरी के कैंडिडेट्स को फीस नहीं देनी है। सेलेक्शन शॉर्ट लिस्टिंग और इंटरव्यू से होगा।
सैलरी कितनी है ?
- मैनेजर पद की सैलरी 85 हजार से 1 लाख 52 हजार रुपए महीना तक है।
- डिप्टी मैनेजर पद की सैलरी 64 हजार से 93 हजार रुपए महीने तक है।
- सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पद की सैलरी सालाना 45 लाख तक है।
- असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट पद की सैलरी 40 लाख रुपए सालाना तक है।
ये खबर भी पढ़िए...अटल सेवा केंद्र में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
कैसे करें आवेदन ?
- एसबीआई के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/web/careers पर जाना होगा।
- यहां आपको स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर ऑन रेग्यूलर एंड कॉन्ट्रेक्ट बेसिस नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
- इसमें बताए गए प्रारूप में आवेदन कर दें।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें