Chhattisgarh SET Exam Notification
RAIPUR. छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 ( Chhattisgarh SET Exam ) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। सरकारी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी, डिग्री कॉलेज और उच्च शिक्षा संस्थानों में अलग-अलग सब्जेक्ट में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती ( assistant professor recruitment ) और कई जूनियर रिसर्च फेलोशिप ( Junior Research Fellowship ) के लिए ये परीक्षा आयोजित की जाती है। 13 मई से कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। 7 जुलाई को परीक्षा होगी। CG सेट परीक्षा 5 साल बाद होगी। इससे पहले ये परीक्षा 2019 में हुई थी।
क्वालिफिकेशन
विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए UGC नेट या SET या पीएचडी पास होना अनिवार्य है।
परीक्षा शेड्यूल
- छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन 7 जुलाई 2024 को होगा।
- पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 11 बजे तक होगी। इसमें पेपर एक पेपर होगा।
- दूसरी शिफ्ट में 11:30 बजे से 1:30 बजे तक होगी। इसमें दूसरा पेपर होगा।
इन विषयों में एग्जाम
इस बार SET 19 विषयों जैसे हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, भूगोल, फिजिकल साइंस, केमिकल साइंस, मैथमेटिकल साइंस, लाइफ साइंस, कंप्यूटर साइंस, फिजिकल एजुकेशन, कॉमर्स, लॉ, संस्कृत, मनोविज्ञान, लाइब्रेरी साइंस और होम साइंस में होगी।
परीक्षा केंद्र
छत्तीसगढ़ सेट परीक्षा के लिए रायपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, बिलासपुर, जगदलपुर, रायपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर और जशपुर में सेंटर बनेंगे।
फीस
उम्मीदवारों को SET के लिए 700 रुपए आवेदन फीस भरनी होगी। छत्तीसगढ़ के मूल निवासी सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं लगेगी।
ये खबर भी पढ़िए..
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में 347 पदों पर भर्ती, 10वीं-12वीं पास भरें फॉर्म
THDC ने इंजीनियर के 100 पदों पर निकाली वैकेंसी, 1 लाख से ज्यादा सैलरी
यहां करें आवेदन
कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।