/sootr/media/media_files/2025/05/10/47rS5QPnT7ZcA8BqrsTb.jpg)
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 2025 के लिए 2833 जेल वार्डर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह अवसर उन उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन मौका है, जो पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक हैं और समाज की सुरक्षा में योगदान देना चाहते हैं।
यदि आप 10वीं या 12वीं पास हैं और पुलिस विभाग में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो UP Police Jail Warder की यह भर्ती आपके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको इस भर्ती के बारे में सभी जरूरी जानकारी प्रदान करेंगे, जिसमें योग्यता, आयु सीमा के बारे में बताएंगे।
इच्छुक उम्मीदवार जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
🎯 पदों की जानकारी
कुल पद: जेल वार्डर के 2833
ये भी पढ़ें...SBI CBO Recruitment : भोपाल सहित इन शहरों में SBI ने निकली कई पदों पर वैकेंसी
📚 एलिजिबिलिटी
शैक्षणिक योग्यता
10वीं (हाई स्कूल) + 12वीं (इंटरमीडिएट)किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना चाहिए।
आयु सीमा
न्यूनतम आयु:18 साल
अधिकतम आयु:
पुरुष: 22 साल
महिला: 25 साल
आरक्षित वर्गके उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार छूट मिलेगी।
🏃 चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा (Written Exam)– सामान्य ज्ञान, हिंदी, रीजनिंग और न्यूमेरिकल एबिलिटी पर आधारित।
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)– दौड़ (4.8 KM पुरुष/2.4 KM महिला)।
शारीरिक मानक परीक्षण (PST)– लंबाई, छाती और वजन की जाँच।
दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)– सभी जरूरी कागजात चेक किए जाएँगे।
मेडिकल टेस्ट (Medical Examination)– स्वास्थ्य जाँच।
ये भी पढ़ें...TNPSC Recruitment 2025 : ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी की है तलाश तो यहां करें आवेदन
💪 फिजिकल स्टैंडर्ड (PST & PET)
पुरुष उम्मीदवारों के लिए
ऊँचाई:
सामान्य/OBC/SC: 168 cm
ST: 160 cm
छाती:79-84 cm (फुलाव के साथ)
दौड़:4.8 KM (25 मिनट में)
महिला उम्मीदवारों के लिए
ऊँचाई:
सामान्य/OBC/SC: 152 cm
ST: 147 cm
वजन:कम से कम 40 KG
दौड़:2.4 KM (14 मिनट में)
ये भी पढ़ें...GSSSB Recruitment 2025 : सिविल इंजीनियर्स के लिए सरकारी नौकरी का मौका, करें आवेदन
📝 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएँ।
"Jail Warder Recruitment 2025" लिंक ढूंढें।
मोबाइल नंबर और ईमेल से रजिस्टर करें।
फॉर्म भरें और फोटो, सिग्नेचर व सर्टिफिकेट अपलोड करें।
डाक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क जमा करें।
सबमिट करके कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
sarkari naukri | police jobs | police recruitment | JOBS 2025 | govt jobs 2025