UPSC Recruitment 2025: मेडिकल, कानून, शिक्षा और स्वास्थ्य विभागों में 200 पदों पर यूपीएससी करेगा भर्ती

क्या आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं? अगर हां तो संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 200 से अधिक पदों पर आवेदन का एक बेहतरीन मौका दे रहा है। समय रहते आवेदन करें।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
UPSC Recruitment 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

UPSC Recruitment 2025 Notification:संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा 2025 में अलग-अलग डिपार्टमेंट में 200 से ज्यादा पदों के लिए वैकेंसी निकली है। यह उन कैंडिडेट्स के लिए एक बेहतरीन मौका है जो Government Jobs की तैयारी कर रहे हैं।

यूपीएससी की यह भर्ती लॉ और जस्टिस मिनिस्ट्री, National Commission for Scheduled Castes (NCSC), स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट, हेल्थ और मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट समेत कई दूसरे डिपार्टमेंट में की जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें...

UPSC CDS 2 और NDA NA 2 2025 के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें आवेदन

UPSC फाइनल लिस्ट से बाहर हुए उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, आकांक्षी युवाओं को प्रतिभा सेतु दिलाएगी जॉब्स!

UPSC भर्ती 2025 में पदों की इंफॉर्मेशन

इस भर्ती के तहत विभिन्न विभागों में टोटल 223 पदों पर हायरिंग की जाएंगी। 

डिपार्टमेंट का नामपोजिशन का नाम वैकेंसी
Ministry of Law and Justice (कानूनी पद)लीगल पोस्ट्स 38
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC)असिस्टेंट डॉरेक्टर03
स्कूल शिक्षा विभाग   लेक्चरर (उर्दू)15
हेल्थ और मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट  मेडिकल ऑफिसर125
फाइनेंस डिपार्टमेंट, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाखअकाउंट्स ऑफिसर     32
टोटल पोस्ट223

एजुकेशनल एलिजिबिलिटी और Age Limit 

हर पद के लिए एजुकेशनल एलिजिबिलिटी, एक्सपीरियंस और Age Limit अलग-अलग होगी। जल्द ही टॉपर्स और यूपीएससी कैंडिडेट्स के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन में इसकी पूरी इंफॉर्मेशन मिलेगी।

UPSC भर्ती के लिए जरूरी इंफॉर्मेशन

  • एप्लीकेशन स्टार्टिंग डेट: 13 सितंबर 2025
  • एप्लीकेशन लास्ट डेट: 02 अक्टूबर 2025
  • नोटिफिकेशन डेट: 13/9/2025 
  • ऑफिसियल वेबसाइट: https://upsconline.gov.in/

यह खबर भी पढ़ें...

सरकारी नौकरी 2025: 9वीं पास युवाओं के लिए अहमदाबाद ट्रैफिक ब्रिगेड जॉब्स

Bank Jobs चाहने वालों के लिए खुशखबरी, KGB में 1425 पदों पर भर्ती, जानें पूरी डिटेल

UPSC भर्ती 2025 के लिए एप्लीकेशन कैसे करें?

UPSC भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस 13 सितंबर 2025 से शुरू होगी। कैंडिडेट्स UPSC के ऑफिसियल पोर्टल https://upsconline.gov.in/ora/ पर जाकर आवेदन कर पाएंगे। एप्लीकेशन की लास्ट डेट 02 अक्टूबर 2025 है। CBI भर्ती 2025 – 84 पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट पास है।

इसके अलावा, UPSC ने CBI (Central Bureau of Investigation) में पब्लिक प्रॉसिक्यूटर और असिस्टेंट प्रॉसिक्यूटर के 84 पदों पर भर्ती की प्रोसेस शुरू की है। इन पदों पर एप्लीकेशन करने की लास्ट डेट 11 सितंबर 2025 है। इंट्रस्टेड कैंडिडेट्स जल्द आवेदन करें।

UPSC upsc recruitment government jobs टॉपर्स और यूपीएससी Jobs यूपीएससी
Advertisment<>