मध्यप्रदेश में Webgility को कस्टमर सपोर्ट स्पेशलिस्ट की तलाश

अगर आप प्राइवेट नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। Webgility ने कस्टमर सपोर्ट स्पेशलिस्ट की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। जॉब लोकेशन मध्यप्रदेश के इंदौर में रहेगी।

Advertisment
author-image
Rahul Garhwal
New Update
Webgility announces vacancy for Customer Support Specialist in Madhya Pradesh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Webgility Recruitment

BHOPAL. Webgility ने मध्यप्रदेश के इंदौर में कस्टमर सपोर्ट स्पेशलिस्ट की वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट के लिए चयनित कैंडिडेट के ऊपर ओपन और इंटरैक्टिव कम्युनिकेशन के जरिए कस्टमर अकाउंट्स के साथ सस्टेनेबल रिलेशन और विश्वास बनाने की जिम्मेदारी होगी।

क्या होगा रोल ?

  • हमेशा कस्टमर्स के प्रति सकारात्मक, सहानुभूतिपूर्ण और पेशेवर रवैया बनाए रखना।
  • कस्टमर एक्सपीरियंस पर हाई क्वालिटी स्टैंडर्ड को बनाए रखना।
  • कॉल, चैट और ईमेल जैसे विभिन्न चैनलों के जरिए कस्टमर्स की इनक्वायरी का तुरंत जवाब देना।
  • कस्टमर्स के साथ हाई क्वालिटी प्रोफेशनलिज्म बनाए रखना। इसके अलाव, प्रत्येक कॉल करने वाले के साथ पॉजिटिव रिलेशन बनाने बनाने के लिए काम करना।
  • कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में डिटेल जानकारी रखना ताकि कस्टमर्स के सवालों का जवाब दिया जा सके।
  • कस्टमर सैटिस्फैक्शन के लिए कस्टमर को आइडेंटिफाई करना।
  • ओपन और इंटरैक्टिव कम्युनिकेशन के जरिए कस्टमर अकाउंट्स के साथ सस्टेनेबल रिलेशन और विश्वास बनाना।
  • पर्सनल और कस्टमर सपोर्ट टीम के साथ मीटिंग करना।
  • कस्टमर की कंप्लेंट्स को हैंडल करना, टाइम लिमिट में उन्हें सही सॉलुशन और ऑप्शन प्रोवाइड करना, रोजोल्यूशन को सुनिश्चित करने के लिए फॉलो अप लेते रहना।

क्वालिफिकेशन

ग्रेजुएशन

एक्सपीरियंस

  • कैंडिडेट के पास इंटरनेशनल क्लाइंट्स के साथ काम करने का 3 से ज्यादा सालों का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
  • क्विकबुक या अकाउंटिंग में एक्सपीरियंस प्लस पॉइंट होगा।
  • टेक सपोर्ट और सॉफ्टवेयर इंप्लिमेंटेशन में एक्सपीरियंस प्लस पॉइंट होगा।

ये स्किल्स भी जरूरी 

  • स्ट्रॉन्ग रिटेन और वर्बल कम्युनिकेशन और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स।
  • डेडलाइन ड्रिवेन इंवायरमेंट में विभिन्न डिपार्टमेंट के साथ काम करने में कंफरटेबल।
  • एक्सीलेंट लिसनिंग और डॉक्युमेंटेशन स्किल्स। इसके अलावा, सहानुभूतिपूर्ण वाली आवाज और अच्छा मैनर।
  • प्रोडक्ट के इस्तेमाल के संबंध में कस्टमर्स की चिंताओं और विचारों की गहरी समझ, और जरूरत के हिसाब से समस्या निवारण की क्षमता।

    कैंडिडेट को काम करने के लिए फ्लेक्सिबल होना चाहिए।
  • एक साथ कई कार्य करने, प्राथमिकता तय करने और समय को प्रभावी ढंग से मैनेज करने की क्षमता।

कितनी मिलेगी सैलरी ?

Webgility में कस्टमर सपोर्ट स्पेशलिस्ट की सलाना सैलरी 4.8 लाख रुपए से 10 लाख रुपए तक हो सकती है।

ये खबर भी पढ़िए..

बिहार में 46 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की आखिरी तारीख नजदीक

जॉब लोकेशन

इंदौर ( मध्यप्रदेश )

अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करिए

webgility.breezy.hr/p/

private job | new private job | प्राइवेट नौकरी | नई प्राइवेट नौकरी

Webgility Recruitment Webgility private job प्राइवेट नौकरी new private job नई प्राइवेट नौकरी