करियर गैप के बाद करना चाहती हैं जॉब तो Wipro लेकर आया है सुनहरा मौका

Wipro कंपनी में उन महिलाओं को जॉब करने का मौका मिल रहा है। जिन्होंने किसी भी वजह से करियर गैप ले लिया है। चलिए जानते हैं कि Wipro में जॉब के लिए आप कैसे अप्लाई कर सकती हैं।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
Wipro Begin Again Program
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Wipro Hiring : कई महिलाएं शादी या बच्चे होने की वजह से जॉब छोड़ देती हैं और करियर गैप ले लेती है। ऐसे में दोबारा करियर शुरू करने में उन्हें परेशानी होती है। लेकिन अगर आप करियर गैप के बाद जॉब करना चाहती हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी आ गई है।

ये खबर भी पढ़िए...ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नौकरी पाने का अवसर, जानें कैसे करें अप्लाई

किन्हें मिलेगा Wipro में जॉब

जो महिलाएं 6 महीने या उससे अधिक के करियर ब्रेक पर रह चुकी हैं और वह दोबारा से जॉब करना चाहती हैं तो उनके लिए यह अवसर बेहद बेहतरीन है।

Begin Again उन महिलाओं के लिए ऐसा प्रोग्राम है जिसके बाद आप अपने करियर को फिर से शुरू कर सकती हैं। फिर चाहे करियर गैप के पीछे मातृत्व अवकाश हो, बुजुर्गों की देखभाल, यात्रा, जुनून या कोई अन्य कारण हो।

ये खबर भी पढ़िए...बिंदिया, चूड़ी, कँगन बन रहे नौकरी मिलने में बंधन

Begin Again Program का ऐसे बने हिस्सा

यह पहल प्रतिभाशाली महिलाओं को करियर के अवसरों का पता लगाने में सक्षम बनाती है, जिससे उनकी क्षमता सही उपयोग हो और उन्हें बिजनेस की वर्तमान मांगों के अनुरूप जॉब दोबारा करने का अवसर मिले।

यह है बेहद जरूरी

  • इसके लिए आपको सबसे पहले रिक्त पदों के लिए नौकरी की जानकारी प्राप्त करनी होगी।
  • आवश्यक कौशल और पात्रता की जांच करें। जिस कार्य के लिए आप एलिजिबल हैं।
  • जब आप रोल सेलेक्शन कर लेंगे तो आपको अगले स्टेप पर जाना होगा।
  • फिर आपको रिक्त पद के लिए आवेदन करना होगा।
  • इसमें आपको अपनी कमर्शियल जानकारी डिटेल से साझा करने के लिए एक फॉर्म भी भरना होगा।

रोल सेलेक्शन से लेकर फॉर्म भरने तक की प्रक्रिया आपको आवेदन जमा करने के अंतिम स्टेप तक ले जाएगी।

ये खबर भी पढ़िए...SSC MTS Havaldar Recruitment 2024 : 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी

इस प्रोग्राम के कुछ जरूरी पहेलू हैं। इनमें स्ट्रचर लर्निग और इनेबलेमेंट प्रोग्राम, इंट्रीग्रेटड फ्रेमवर्क, और बड्डी प्रोग्राम टू हेल्प फॉर क्यूरी है। इन सभी प्रोग्राम के लिए Wipro कंपनी एक समान अवसर देती है।

आवेदक की पात्रता

विप्रो किसी भी जाति, लिंग, आयु, विकलांगता, अनुभवी स्थिति या कानून द्वारा संरक्षित किसी भी अन्य विशेषता की परवाह किए बिना सभी योग्य आवेदकों पर विचार करता है।

फ्री में करें अप्लाई

विप्रो भर्ती के इस प्रोसेस के किसी भी चरण में कोई शुल्क नहीं लेता है और भर्ती के लिए किसी भी तरह का शुल्क लेने के लिए एजेंसियों और भागीदारों को ऑथराइज्ड नहीं करता है।

अगर आपको कोई संदिग्ध मेल, विज्ञापन या विप्रो में नौकरी की पेशकश करने वाले व्यक्ति मिलते हैं। तो ऐसे में आप helpdesk.recruitment@wipro.com पर भी मेल कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...असिस्टेंट प्रोफेसर के 1300+ पदों पर निकली Government Job, ऐसे करें आवेदन

कैसे करें आवेदन

Begin Again प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवार को Wipro की आधिकारिक वेबसाइट https://careers.wipro.com/begin-again पर जाकर आवेदन करना होगा।

यह Top 9 Employers in India में भी है शामिल

इस कंपनी में मार्च 2024 तक 2.34 लाख कर्मचारी हैं और यह भारत में टेक सर्विसेस और कंसल्टिंग सेक्टर की टॉप कंपनियों में से एक है।

1945 में स्थापित हुई ये कंपनी शुरुआत में रिफाइंड तेल और अन्य संबंधित उत्पादों के निर्माण से बिजनेस की शुरुआत की थी।

1970 और 1980 के दशक के दौरान आईटी उद्योग पर अपना ध्यान केंद्रित करने लगा।

इसके बाद 1990 के दशक के अंत और 2000 के दशक की शुरुआत में विप्रो भारत की सबसे बड़ी आईटी सर्विसेस कंपनियों में से एक बन गई।

ये कंपनी Top 9 Employers in India में भी शामिल है।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Wipro job