प्रयागराज के संगम नगरी में गंगा धरा पर 13 जनवरी से 26 फरवरी तक विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ होने जा रहा है। महाकुंभ में कई नामी बाबा पहुंचे हैं और अभी भी देश-विदेश से बाबाओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है। अब ऐसे में एंबेसडर बाबा के नाम से मशहूर जो मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं वो भी महाकुंभ पहुंचे हैं। ये एंबेसडर बाबा अपनी अनोखी कार को लेकर आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। वो 52 साल पुरानी एंबेसडर कार से चलते हैं। इसलिए उन्होंने अपना नाम एंबेसडर बाबा रख लिया है। लोग उन्हें टॉर्जन बाबा के नाम से भी बुलाते हैं।
जानिए कौन हैं एंबेसडर बाबा
महाकुंभ में पहुंचे एंबेसडर बाबा का असली नाम महंत राजगिरी है। वह इंदौर से महाकुंभ में आए हैं और अक्सर बड़े धार्मिक आयोजनों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। एंबेसडर बाबा ने अपने परिवार और भौतिक सुख-सुविधाओं से संन्यास ले लिया है। अब उनके पास केवल एक एंबेसडर कार है, जो उनका स्थायी साथी बन चुकी है।
बता दें कि, यह एंबेसडर कार करीब 52 साल पुरानी है और बाबा का जीवन इसी कार के साथ जुड़ा हुआ है। उन्हें यह कार लगभग 40 साल पहले दान में मिली थी और तब से उन्होंने इसे ही अपना घर बना लिया है। ये एंबेसडर कार हमेशा बाबा के साथ रहती है। यही कारण है कि, लोग उन्हें 'एंबेसडर बाबा' के नाम से पहचानते हैं।
1972 मॉडल की है एंबेसडर
आपको जानकर हैरानी होगी कि ये एंबेसडर कार 1972 मॉडल की है। इस एंबेसडर कार को बाबा ने सैफरन कलर में पेंट करा रखा है। एंबेसडर बाबा की उम्र 50 साल से ज्यादा है। बाबा इसी एंबेसडर कार से पिछले चार साल से कुंभ आ रहे है। वो इसी में सोते हैं और इसी में खाते हैं। वो अपने इस कार को अपनी जिंदगी बताते हैं।
चलता फिरता आश्रम
एंबेसडर बाबा इन दिनों महाकुंभ में संगम किनारे अपनी कुटिया में रह रहे हैं, जहां उनकी अनोखी एंबेसडर कार भी कुटिया के सामने खड़ी है। बाबा का मानना है कि उन्होंने अपनी कार को मां का दर्जा दिया है और इसी कार में उन्हें आध्यात्मिक शांति और संतुष्टि मिलती है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें