सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को दिया महाकुंभ में आने का निमंत्रण

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात कर उन्हें महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया। पीएम मोदी इसी महीने प्रयागराज जा सकते हैं। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 18 जनवरी को महाकुंभ जाएंगे।

author-image
Vikram Jain
New Update
cm yogi adityanath invites pm modi prayagraj kumbh 2025

पीएम मोदी से मिले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ। Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की और उन्हें महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को कलश भेंट किया। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी इसी महीने महाकुंभ आ सकते हैं। इसके अलावा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 18 जनवरी को महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिए प्रयागराज जाएंगे। महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा, जिसमें 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

सीएम योगी ने राष्ट्रपति को भी दिया निमंत्रण

इससे पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 30 दिसंबर 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य प्रमुख नेताओं से मुलाकात कर उन्हें भी प्रयागराज कुंभ मेले का निमंत्रण दिया था।

प्रयागराज महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री पर CM योगी का बड़ा बयान

'कुंभवाणी' एफएम चैनल की शुरुआत 

सीएम योगी ने शुक्रवार को महाकुंभ से जुड़ी जानकारी प्रसारित करने के लिए एक एफएम रेडियो चैनल 'कुंभवाणी' का उद्घाटन किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा जहां कनेक्टिविटी के परेशानी हैं वहां भी रेडियो चैनल पहुंचेगा। सीएम योगी ने आगे कहा समाज को तोड़ने वाले महाकुंभ में आकर देखें, यहां जाति-संप्रदाय का कोई भेद नहीं है।

महाकुंभ : 1918 में बापू ने संगम में लगाई थी डुबकी, अंग्रेजों ने बंद कर दी थी रेल टिकट

103.5 मेगाहर्ट्ज पर उपलब्ध होगा चैनल

प्रसार भारती ने ओटीटी-आधारित यह चैनल को लॉन्च किया है, जो महाकुंभ से संबंधित जानकारी और आधात्मिक और धार्मिक संदेशों को प्रसारित करेगा। यह चैनल 103.5 मेगाहर्ट्ज पर उपलब्ध होगा और 10 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रत्येक दिन सुबह 5.55 बजे से रात 10.05 बजे तक प्रसारित किया जाएगा। मां की रसोई का उद्घाटन

सीएम योगी ने 'मां की रसोई' का भी उद्घाटन किया, जहां गरीबों को मात्र 9 रुपए में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इस थाली में 4 रोटियां, सब्जी, दाल, चावल, सलाद और मिठाई दी जाएगी। इस पहल से उन श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मदद मिलेगी, जो कम बजट में खाना चाहते हैं। इसके साथ ही सीएम योगी ने कमला बहुगुणा की प्रतिमा का भी अनावरण किया। कमला बहुगुणा पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा की पत्नी हैं।

1882 के महाकुंभ में खर्च हुए थे 20 हजार 228 रुपए

डिजिटल महाकुंभ केंद्र का उद्घाटन

इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने डिजिटल महाकुंभ केंद्र का उद्घाटन भी किया, जो महाकुंभ के भव्यता और दिव्यता को डिजिटल रूप से प्रदर्शित करेगा। इस केंद्र में महाकुंभ, समुद्र मंथन, प्रयाग महात्म और त्रिवेणी संगम की कहानियों को डिजिटल माध्यम से दर्शाया जाएगा। यह सेंटर सेक्टर 3 में 60 हजार वर्ग फुट में फैला हुआ है और 12 क्षेत्रों में विभाजित किया गया है।

महाकुंभ में पहली बार डोम सिटी, आध्यात्मिकता और लग्जरी का अद्भुत संगम

 

प्रयागराज महाकुंभ 2025 Prayagraj Mahakumbh 2025 पीएम मोदी कुंभवाणी एफएम चैनल महाकुंभ का निमंत्रण सीएम योगी महाकुंभ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रयागराज न्यूज