/sootr/media/media_files/2025/02/04/DaFBqBGYCGfet8fWH4ih.jpg)
अगर आप कुंभ मेले की यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है! पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन रानी कमलापति से गाजीपुर सिटी के बीच दो बार चलेगी, जिससे यात्रा आसान और आरामदायक हो सकेगी।
खबर यह भी- इटारसी से होकर गुजरेगी चर्लपल्ली-दानापुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
कब चलेगी यह स्पेशल ट्रेन?
रानी कमलापति से गाजीपुर सिटी (गाड़ी संख्या 01663):
5 और 8 फरवरी 2025 को दोपहर 3:40 बजे निकलेगी
अगले दिन सुबह 11:50 बजे गाजीपुर सिटी पहुंचेगी
गाजीपुर सिटी से रानी कमलापति (गाड़ी संख्या 01664):
6 और 9 फरवरी 2025 को दोपहर 1:00 बजे निकलेगी
अगले दिन सुबह 11:40 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी
खबर यह भी- प्रयागराज महाकुंभ 2025: इटारसी से होकर चलेगी यह कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल
किन-किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन?
यह ट्रेन भोपाल मंडल के ओबेदुल्ला गंज, नर्मदापुरम और इटारसी के साथ कई स्टेशनों पर रुकेगी। इसके अलावा पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी, जौनपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर भी ठहराव होगा।
खबर यह भी- महाकुंभ 2025: MP के श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल
कैसे होंगे कोच?
इस स्पेशल ट्रेन में 24 डिब्बे होंगे, जिनमें
14 शयनयान (स्लीपर)
08 सामान्य (जनरल) कोच होंगे।
खबर यह भी- महाकुंभ मेला के लिए पश्चिम मध्य रेलवे चला रहा 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेन
जल्द शुरू होगा रिजर्वेशन
अगर आप इस ट्रेन से कुंभ मेले जाना चाहते हैं, तो रिजर्वेशन जल्द ही शुरू होने वाला है। बता दें कि सीटों की संख्या सीमित है, इसलिए समय पर टिकट बुक करना न भूलें।
यात्रा से पहले क्या करें?
यात्रा से पहले रेलवे की अधिकृत वेबसाइट (www.enquiry.indianrail.gov.in) पर जाकर ट्रेन की स्थिति जांचें या NTES ऐप डाउनलोड करें। इससे आपको ट्रेन के सही समय और ठहराव की सटीक जानकारी मिलेगी।
आवश्यक सूचना:
जो भी श्रद्धालु कुंभ मेले की यात्रा पर जाना चाहते हैं, उनके लिए खुशखबरी है! इस भोपाल मंडल से इस कुम्भ स्पेशल ट्रेन में आरक्षण की प्रक्रिया कुछ ही घंटों में शुरू होने वाली है।
तैयार रहें और समय पर अपना आरक्षण सुनिश्चित करें, ताकि आपकी आध्यात्मिक यात्रा सुखद और सुविधाजनक रहे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक