महाकुंभ के लिए इटारसी से होकर गुजरेगी ये स्पेशल ट्रेन

कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की है। यह ट्रेन श्रद्धालुओं को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव देने के लिए चलाई जाएगी। जानिए, कब और कहां से चलेगी यह खास सेवा।

author-image
Siddhi Tamrakar
एडिट
New Update
mahakumbh a
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और आरामदायक यात्रा को ध्यान में रखते हुए ये ट्रेनें चलाई जा रही हैं। पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल के मुताबिक मैसूर से लखनऊ और टुंडला के लिए कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो मध्य प्रदेश के इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेंगी।

खबर यह भी- इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी औरंगाबाद-पटना कुंभ स्पेशल ट्रेन, 19 से 27 फरवरी तक चलेगी

मैसूर–लखनऊ कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 06221 मैसूर–लखनऊ कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 14 फरवरी 2025 (शुक्रवार) को सुबह 07:30 बजे मैसूर से निकलेगी। यह ट्रेन अगले दिन रात 8 बजे इटारसी पहुंचेगी और तीसरे दिन शाम 4 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन?

यह ट्रेन मंड्या, केंगेरी, बेंगलुरु, यशवंतपुर, पुणे, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी के साथ कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।

इतने होंगे कोच

इस ट्रेन में कुल 21 डिब्बे होंगे, जिनमें:

  • 08 शयनयान (स्लीपर) श्रेणी

  • 10 सामान्य श्रेणी (General)

  • 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (AC-3rd)

खबर यह भी- अब MP के इन शहरों से होगी महाकुंभ की सीधी यात्रा, चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन

मैसूर–टुंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने गाड़ी संख्या 06217/06218 मैसूर–टुंडला–मैसूर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन की भी घोषणा की है।

ट्रेन संख्या 06217 (मैसूर से टुंडला)

  • 17 फरवरी 2025 (सोमवार) को रात 21:40 बजे मैसूर से निकलेगी।

  • 19 फरवरी को दोपहर 13:10 बजे इटारसी पहुंचेगी।

  • 20 फरवरी को सुबह 09:30 बजे टुंडला पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 06218 (टुंडला से मैसूर)

  • 21 फरवरी 2025 (शुक्रवार) को सुबह 11:30 बजे टुंडला से प्रस्थान।

  • उसी दिन रात 20:20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।

  • अगले दिन सुबह 09:30 बजे इटारसी पहुंचेगी।

  • तीसरे दिन रात 22:00 बजे मैसूर पहुंचेगी।

किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन?

यह ट्रेन मंड्या, बेंगलुरु, यशवंतपुर, पुणे, भुसावल, इटारसी, प्रयागराज, इटावा सहित कई स्टेशनों पर रुकेगी।

इतने होंगे कोच

इस ट्रेन में कुल 17 डिब्बे होंगे, जिनमें:

  • 10 शयनयान (स्लीपर) श्रेणी

  • 02 सामान्य श्रेणी (General)

  • 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (AC-3rd)

खबर यह भी- कुंभ यात्रा होगी आसान, रानी कमलापति से चलेगी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल

यात्रियों के लिए जरूरी जानकारी

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान किसी भी परेशानी से बचने के लिए NTES/139 सेवा से ट्रेन की सही जानकारी लें। ट्रेन के समय और ठहराव की पूरी जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in वेबसाइट पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें।

खबर यह भी-  इटारसी से होकर गुजरेगी चर्लपल्ली-दानापुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! स्पेशल ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MP News मध्य प्रदेश भारतीय रेलवे latest news मध्य प्रदेश समाचार indian railway update प्रयागराज महाकुंभ 2025 महाकुंभ स्पेशल ट्रेन कुंभ 2025