कुंभ मेले का बॉलीवुड कनेक्शन, इन फिल्‍मों में मिलेगी कुंभ की कहानियां

महाकुंभ 2025, का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में होगा। आस्था के इस उत्सव का बॉलीवुड से गहरा नाता है, जिसमें कुंभ की कहानियां और दृश्य सिनेमा में छाए रहे हैं।

author-image
Siddhi Tamrakar
एडिट
New Update
kumbh mela and bolywood connection

kumbh mela and bolywood connection

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

12 साल के लंबे इंतजार के बाद इस साल 13 जनवरी से 26 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला (Mahakumbh 2025) का भव्य आयोजन होने जा रहा है। संगम नगरी में 45 दिनों तक आस्था और विश्वास का यह सबसे बड़ा उत्सव देखने को मिलेगा। इस आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।

कुंभ के मेले का नाम सुनते ही इसके साथ जुड़े तमाम दिलचस्प किस्से और कहानियां याद आ जाती हैं। खासकर, हिंदी सिनेमा में कुंभ मेले का जिक्र किसी न किसी रूप में हमेशा होता रहा है। चाहे वह बिछड़े भाइयों की कहानियां हों या मेले के बीच कोई इमोशनल डायलॉग—कुंभ और बॉलीवुड का रिश्ता गहरा और यादगार रहा है। आइए, इस लेख में हम कुंभ मेला और हिंदी फिल्मों के इस खास कनेक्शन पर विस्तार से नजर डालते हैं।

प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए जारी होंगे 6 रंग के ई-पास

बॉलीवुड फिल्मों में कुंभ मेले की झलक

कुंभ मेला न केवल आस्था का केंद्र है, बल्कि यह हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों की कहानी का अहम हिस्सा भी रहा है। दशकों से सिनेमा ने इस धार्मिक आयोजन को अपने अनोखे अंदाज में बड़े पर्दे पर पेश किया है। यहां उन फिल्मों की लिस्ट दी गई है, जिनमें कुंभ मेले का जिक्र मिलता है:

  • तकदीर (1943)

  • अधिकार (1954)

  • मेला (1971)

  • धर्मात्मा (1975)

  • दो अनजाने (1976)

  • अमर अकबर एंथोनी (1977)

  • अंदाज अपना-अपना (1994)

  • सोल्जर (1998)

  • लक्ष्मी बॉम्ब (2020)

इन फिल्मों में कुंभ मेले के अलग-अलग पहलुओं को दिखाया गया है। कहीं बिछड़े परिवारों की दास्तान है तो कहीं मेले की भीड़ में छुपे कुछ सामाजिक संदेश।

महाकुंभ के निकले संत का बीच चौराहे पर हंगामा, जानें क्यों भड़के महाराज

कुंभ मेले से जुड़े यादगार डायलॉग्स

कुंभ मेला बॉलीवुड के डायलॉग्स और कहानियों में भी खास जगह रखता है। दो भाइयों के बिछड़ने की कहानी से लेकर रिश्तों की भावनात्मक गहराई तक, कुंभ मेला हिंदी सिनेमा के कई फेमस डायलॉग्स में अपनी जगह बना चुका है।

  • अमर अकबर एंथनी (1977):
    फिल्म की शुरुआत कुंभ मेला के सीन से होती है, जहां तीन भाई अलग हो जाते हैं।
    डायलॉग: "कुंभ के मेले में बिछड़े तीन भाई... अब मिलेंगे या नहीं?"

  • धर्मात्मा (1975):
    फिल्म में कुंभ मेले का सीन है जहां एक परिवार भीड़ की वजह से बिछड़ जाता है।
    डायलॉग: "यह मेला तो बस नाम है, यहां हर कोई अपनी किस्मत का सौदा करने आया है।"

  • सोल्जर (1998):
    बॉबी देओल और जॉनी लीवर के बीच कुंभ मेले को लेकर संवाद एक डायलॉग है।
    डायलॉग: "कुंभ के मेले में मेरा भाई सोहन बिछड़ गया था।"

  • तुझे मेरी कसम (2003):
    कुंभ मेले का हल्के-फुल्के अंदाज में जिक्र है।
    डायलॉग: "कहीं कुंभ के मेले में तो नहीं बिछड़ गए थे? ऐसे अजनबी से क्यों लगते हो?"

  • लक्ष्मी बॉम्ब (2020):
    फिल्म में कुंभ मेले से जुड़ी यादें को दिखाया गया है।
    डायलॉग: "कुंभ के मेले में जो खो गया, उसे फिर से ढूंढ पाना मुश्किल है। लेकिन यादें, वो हमेशा साथ रहती हैं।"

नागा साधु कुंभ में ही क्यों आते हैं नजर? जानें रोचक तथ्य

महाकुंभ में शामिल होने वाले सितारे

प्रयागराज के महाकुंभ में सिर्फ श्रद्धालु और साधु-संत ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड और संगीत जगत की कई मशहूर हस्तियां भी शामिल होंगी। महाकुंभ के आयोजन में एक्टर अमिताभ बच्चन, एक्टर राजपाल यादव, एक्टर अक्षय कुमार, सिंगर सोनू निगम, सिंगर शंकर महादेवन, सिंगर कैलाश खेर, भजन गायिका मैथिली ठाकुर और भजन गायक हंसराज रघुवंशी भी हिस्सा लेंगे।

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

latest news प्रयागराज महाकुंभ 2025 उत्तर प्रदेश Bollywood News हरिद्वार में गंगा स्नान कुंभ स्नान 2025 की तिथियां हरिद्वार कुंभ मेला 2025 कुंभ 2025