महाकुंभ में हॉट एयर बैलून फटा, एमपी के 2 श्रद्धालु समेत कई झुलसे

प्रयागराज महाकुंभ में एक और हादसा हो गया। हीलियम गैस से भरा हॉट एयर बैलून उड़ान भरने से पहले ही धमाके के साथ फट गया। हादसे में बास्केट में मौजूद छह श्रद्धालु बुरी तरह से झुलस गए।

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रयागराज महाकुंभ में बसंत पंचमी स्नान पर्व के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। सेक्टर 20 के अखाड़ा मार्ग पर सोमवार को हीलियम गैस से भरा हॉट एयर बैलून उड़ान भरने से पहले ही फट गया। इस हादसे में बास्केट में सवार छह श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायलों में एक की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे में घायल श्रद्धालु विभिन्न राज्यों के रहने वाले हैं। घटना के बाद मेला क्षेत्र में सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इससे पहले भी मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है।  

खबर यह भी...

एमपी के सरकारी कर्मचारियों के महाकुंभ जाने पर रोक, सरकार ने दिए आदेश

हादसा उड़ान भरने से पहले हुआ, टला बड़ा खतरा 

इस हादसे में राहत की बात यह रही कि हॉट एयर बैलून उड़ने से पहले ही फट गया। अगर यह हादसा ऊंचाई पर होता तो स्थिति और भी भयावह हो सकती थी। मेला क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बलों और एंबुलेंस सेवा ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया

घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को एंबुलेंस से महाकुंभ के उप केंद्रीय चिकित्सालय ले जाया गया। वहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में रेफर कर दिया गया। घायलों में एक की हालत नाजुक बनी हुई है। अस्पताल प्रशासन ने घायलों के बेहतर इलाज के लिए विशेष व्यवस्था की है।  

खबर यह भी...

छूट गई महाकुंभ जाने वाली ट्रेन, नहीं कर सके अमृत स्नान, यात्री ने रेलवे से मांगा 50 लाख का हर्जाना

घायल श्रद्धालु विभिन्न राज्यों से हैं

हादसे में घायल हुए श्रद्धालु अलग-अलग राज्यों के रहने वाले हैं। प्रदीप और निखिल उत्तराखंड के ऋषिकेश से हैं, अमन हरिद्वार का निवासी है। ललित मध्यप्रदेश के खरगोन, शुभम इंदौर और मयंक प्रयागराज के रहने वाले हैं। हादसे के बाद उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

खबर यह भी...

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा- महाकुंभ में एक नहीं दो जगह मची थी भगदड़, प्रशासन पर उठे सवाल

पहले भी हो चुके हैं हादसे

महाकुंभ में सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को लेकर पहले भी सवाल उठ चुके हैं। मौनी अमावस्या के दिन मेला क्षेत्र में भगदड़ मचने से 30 लोगों की जान चली गई थी। ताजा हादसे के बाद प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और मानकों की समीक्षा शुरू कर दी है। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

MP News National News मध्य प्रदेश hot air balloon बसंत पंचमी महोत्सव मध्य प्रदेश समाचार national news in hindi प्रयागराज महाकुंभ 2025 महाकुंभ mahakumbh stampede