/sootr/media/media_files/2025/01/10/1BohMj3xUrQ0tx2KyPF3.jpg)
Paryagraj Maha Kumbh Gautam Adani ISKCON Mahaprasad Seva Photograph: (the sootr)
Paryagraj Maha Kumbh : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू होने जा रहा है। यह महाकुंभ 144 साल बाद आयोजित होने जा रहा है। ऐसे में यह एक खास कुंभ होगा और इसमें होने वाले शाही स्नान में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने वाली है। महाकुंभ के आयोजन को लेकर यूपी सरकार की ओर से इंतजाम किए जा रहे हैं। लेकिन कुंभ में भीड़ इतनी ज्यादा होती है कि श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
'महाप्रसाद सेवा' शुरू करने का फैसला
इस समस्या को देखते हुए अडानी ग्रुप ने प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होने वाले महाकुंभ में लोगों की सेवा के उद्देश्य से धार्मिक संस्था इस्कॉन के साथ मिलकर 'महाप्रसाद सेवा' शुरू करने का फैसला किया है। इस 'महाप्रसाद सेवा' के जरिए अडानी ग्रुप महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराएगा। जिसके लिए अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी ने इस्कॉन के गुरु प्रसाद स्वामी जी से मुलाकात भी की।
ये खबर भी पढ़ें...
Mahakumbh: जानें शाही स्नान का महत्व और कुंभ मेले से जुड़ी 10 खास बातें
प्रयागराज महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री पर CM योगी का बड़ा बयान
लाखों लोगों को मुफ्त भोजन उपलब्ध
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि कुंभ सेवा की पावन भूमि है। जहां हर हाथ स्वतः ही दान में लग जाता है। यह मेरा सौभाग्य है कि महाकुंभ में हम इस्कॉन के सहयोग से श्रद्धालुओं के लिए 'महाप्रसाद सेवा' शुरू कर रहे हैं। जिसमें मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से लाखों लोगों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। गौतम अडानी ने आगे कहा कि इसी परिप्रेक्ष्य में गुरुवार को मुझे इस्कॉन के गुरु प्रसाद स्वामी जी से मिलकर सेवा के प्रति समर्पण की शक्ति को गहराई से अनुभव करने का अवसर मिला। गौतम अडानी ने अपनी पोस्ट के अंत में लिखा कि सही मायने में सेवा ही देशभक्ति का सर्वोच्च रूप है। सेवा ही साधना है, सेवा ही प्रार्थना है और सेवा ही ईश्वर है।
ये खबर भी पढ़ें...
एप्पल कंपनी के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन आएंगी संगमनगरी
क्या अंतर है महाकुंभ, पूर्णकुंभ और अर्द्धकुंभ में ? कब है शाही स्नान
40 स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद सेवा
महाकुंभ में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक 50 लाख श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद सेवा संचालित की जाएगी। इस्कॉन ने मेला क्षेत्र के अंदर और बाहर महाप्रसाद तैयार करने के लिए दो रसोई तैयार की हैं और महाकुंभ क्षेत्र में 40 स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद सेवा उपलब्ध रहेगी। इस सेवा में 2,500 स्वयंसेवक अपना योगदान देंगे। कुंभ मेले में दिव्यांगों, बुजुर्गों और छोटे बच्चों वाली माताओं के लिए गोल्फ कार्ट की भी व्यवस्था की गई है। इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच गीता सार की 5 लाख प्रतियां भी वितरित की जाएंगी।
अडानी की खासियत उनकी विनम्रता-प्रसाद स्वामी
महाकुंभ मेले में महाप्रसाद सेवा के संदर्भ में इस्कॉन गवर्निंग बॉडी कमीशन के चेयरमैन परम पूज्य प्रसाद स्वामी जी ने कहा कि अडानी समूह हमेशा से कॉर्पोरेट जिम्मेदारी और समाज सेवा का एक बेहतरीन उदाहरण रहा है। गौतम अडानी की सबसे बड़ी खासियत उनकी विनम्रता है। वे कभी बुलाए जाने का इंतजार नहीं करते, बल्कि निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए आगे बढ़ते हैं। हम उनके योगदान के लिए बेहद आभारी हैं। उनका काम हमें समाज को कुछ देने और मानवता की सेवा में एकजुट होने के लिए प्रेरित करता है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us