साल 2025 में महाकुंभ मेला जल्द ही शुरू होने जा रहा है, जो 12 साल बाद आयोजित हो रहा है। इस बार यह धार्मिक उत्सव 13 जनवरी से 26 जनवरी तक प्रयागराज में होगा। लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है, और यदि आप इस बार महाकुंभ मेला जाने की योजना बना रहे हैं, तो आपको रुकने की व्यवस्था के बारे में पहले से जानकारी होनी चाहिए। इस लेख में हम आपको कुछ सस्ते रुकने के विकल्प और टिप्स देंगे।
MP से महाकुंभ के लिए 40 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट
संगम स्थल पर रैन बसेरा
अगर आप संगम स्थल के पास रुकना चाहते हैं, तो रैन बसेरा एक शानदार और सस्ता विकल्प हो सकता है। यह रैन बसेरा पूरी तरह से मुफ्त है, और आपको रुकने के लिए बस अपना मोबाइल नंबर लिखवाना होता है। यह सुविधाजनक विकल्प उन श्रद्धालुओं के लिए है जो बजट में रहना चाहते हैं और संगम के नजदीक ठहरने का अनुभव चाहते हैं।
महाकुंभ के लिए गुरुग्राम में एक थैला एक थाली अभियान
तीर्थ पुरोहित पंडाल में रुकना
महाकुंभ मेले के दौरान, संगम क्षेत्र में तीर्थ पुरोहितों के लिए पंडाल बनाए जाते हैं, जहां श्रद्धालु रुक सकते हैं। अगर आप संगम के पास रुकना चाहते हैं, तो आप तीर्थ पुरोहितों द्वारा तैयार किए गए पंडाल में रह सकते हैं। इसके लिए आपको तीर्थ पुरोहित को अपनी जानकारी देनी होगी और यह बताना होगा कि आप कितने दिन रुकना चाहते हैं।
क्या अंतर है महाकुंभ, पूर्णकुंभ और अर्द्धकुंभ में ? कब है शाही स्नान
गंगा के पूर्वी क्षेत्र झूंसी
अगर संगम के पास रुकने का स्थान नहीं मिल रहा है, तो आप गंगा के पूर्वी क्षेत्र झूंसी में स्थित आश्रमों में रुक सकते हैं। यहां रुकने के लिए आपको थोड़ी सी राशि चुकानी पड़ेगी। इन आश्रमों में नहाने और रहने की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। आपको पहले से अपनी अवधि बतानी होगी ताकि वहां रुकने की व्यवस्था की जा सके।
कुंभ मेले की सुरक्षा में 7 लाख से ढ़ाई करोड़ के घोड़े तैनात, जानें खासियत
दरागंज क्षेत्र पश्चिमी तट
अगर आप महाकुंभ मेले में घूमने और नहाने के लिए दूर से आ रहे हैं, तो दरागंज क्षेत्र के पश्चिमी तट पर स्थित आश्रम और धर्मशालाएं आपकी मदद कर सकती हैं। ये स्थान आपके बजट के हिसाब से सस्ते रहेंगे, और आपको आराम से रुकने की सुविधा मिलेगी।
महाकुंभ मेला 2025 की तैयारी के टिप्स
ऑनलाइन बुकिंग: सस्ते होटलों और आश्रमों को ऑनलाइन बुक कर लें ताकि रुकने में कोई दिक्कत न हो।
बजट प्लानिंग: अगर आप बजट में रहना चाहते हैं, तो रैन बसेरा और धर्मशालाओं का विकल्प सबसे अच्छा हो सकता है।
शुद्धता और सुविधाएं: उन स्थानों को चुनें जहां नहाने और शौचालय की व्यवस्था भी हो ताकि आपकी यात्रा आरामदायक हो।
प्रयागराज में रुकने के लिए अन्य विकल्प
/sootr/media/post_attachments/2f7b59fa-f44.jpg)
/sootr/media/post_attachments/90286be1-e34.jpg)
/sootr/media/post_attachments/4f9de525-f8b.jpg)
/sootr/media/post_attachments/776f6751-94c.jpg)
/sootr/media/post_attachments/d0e39993-19c.jpg)