13 जनवरी 2024 से शुरू हो रहे महाकुंभ मेला के लिए प्रयागराज में सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। श्रद्धालु, साधु-संत और अखाड़े के लोग मेला क्षेत्र में आने लगे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठंड के मौसम में स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजामों के निर्देश दिए हैं।
आर्मी से आए पांच खास घोड़े
इस बार महाकुंभ मेला में सुरक्षा को लेकर यूपी सरकार ने खास इंतजाम किए हैं। इनमें से एक प्रमुख इंतजाम है – सेना से लिए गए पांच घोड़े। बता दें कि इन घोड़ों की कीमत सात लाख रुपए प्रति घोड़ा तय की गई है। यह घोड़े अमेरिकी वार्मब्लड ब्रीड के हैं और इनकी देखरेख में उच्चतम मानक (highest standard) अपनाए गए हैं।
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/01/horse.jpg?w=310&h=174&crop=1)
घोड़ों की विशेषताएं और डाइट
इन घोड़ों की खासियत पर बात करते हुए रिजर्व इंस्पेक्टर प्रेम बाबू ने बताया कि इन घोड़ों के गले में माइक्रोचिप लगी होती है, जो उनकी लोकेशन को ट्रैक करती है। घोड़ों की डाइट भी बेहद खास है, जिसमें एक किलो चना, एक किलो चोकर, दो किलो जौ, 100 ग्राम गुड़, 100 ग्राम अलसी का तेल, 30 ग्राम नमक और हरी-सूखी घास शामिल हैं। इन घोड़ों को तीन समय खाना दिया जाता है और साथ ही इन्हें छह बार पानी पिलाया जाता है और तीन बार इनकी मालिश की जाती है।
घोड़ों की सुरक्षा में भूमिका
ये घोड़े महाकुंभ मेला की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाने के लिए लाए गए हैं। इनकी विशेष देखभाल की जाती है और इनकी शिफ्टों के हिसाब से ड्यूटी लगाई जाती है। पेशवाई (presentation) के दिन सभी पांच घोड़े पूरी टीम के साथ मैदान में उतरते हैं। रिजर्व इंस्पेक्टर ने यह भी बताया कि ये घोड़े बेहद तेज और शक्तिशाली होते हैं और किसी दूसरे घोड़े से इनका कम्पिटिशन बेहद मुश्किल है, क्योंकि इनसे कोई नहीं जीत सकता है।
महाकुंभ मेला 2025 में सुरक्षा के लिहाज से इन घोड़ों का योगदान अत्यधिक महत्वपूर्ण रहेगा। इनकी मदद से प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि मेला क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे, साथ ही श्रद्धालुओं की यात्रा बिना के किसी परेशानी के और सुरक्षित हो।
ढाई करोड़ के घोड़े सुरक्षा में तैनात
महाकुंभ-2025 की सुरक्षा में खास रूप से ट्रेंड घोड़े शामिल किए गए हैं, जो न केवल जमीन पर बल्कि पानी में भी दौड़ लगा सकते हैं। ये घोड़े इशारों पर तेजी से प्रतिक्रिया देते हुए रास्ता बनाने और भीड़ को नियंत्रित करने में सक्षम हैं। यूपी की माउंटेड पुलिस 130 घोड़ों के साथ पेट्रोलिंग कर रही है, जो अलग-अलग ग्रुप में मेले की सिक्योरिटी संभाल रहे हैं। इन दस्तों में भारतीय ब्रीड के अलावा अमेरिकन और इंग्लिश ब्रीड के घोड़े भी शामिल हैं। इन घोड़ों की कीमत 50 लाख से लेकर ढाई करोड़ रुपए तक है, जो उनकी खासियत को दर्शाती है।
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें