/sootr/media/media_files/2025/02/16/4DdpKBWEvWnrcpXJIa6A.jpg)
मध्य प्रदेश के सतना रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ स्नानार्थियों की भारी भीड़ ने रेलवे प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। पचास हजार से अधिक महाकुंभ यात्री जब एक साथ स्टेशन पहुंचे, तो प्लेटफार्म और पटरियों पर अराजकता का आलम था। यात्रियों की जान जोखिम में डालकर सफर करने की तस्वीरें सामने आईं, जो सतना रेल प्रशासन के सुरक्षा दावों पर सवाल उठा रही हैं। सतना रेलवे स्टेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है स्टेशन में कितनी भीड़ है। कुंभ जाने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में पटरियों पर उतर गए है। आपको बताते चले कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 महाकुंभ यात्रियों की मौत हो चुकी है।
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/02/Satna-Railway-Station-1-995905.jpg)
ये खबर भी पढ़िए...नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, 14 महिलाओं समेत 18 लोगों की मौत, कई घायल
रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़
सतना रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ स्नानार्थियों की भीड़ इतनी अधिक थी कि लोग किसी भी तरह से अपनी जगह पाने के लिए जद्दोजहद करते दिखे। सुरक्षा के नाम पर रेलवे ने RPF, GRP और सिविल पुलिस सहित एक्स्ट्रा सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया था, लेकिन छुट्टी के दिन इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों की भीड़ को संभालने में रेलवे प्रशासन नाकाम रहा। महाकुंभ स्नानार्थियों के लिए मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी अपर्याप्त साबित हुआ।
सुरक्षा व्यवस्था में भारी खामियां!
सतना रेलवे स्टेशन पर घटित यह घटना यह दर्शाती है कि रेल प्रशासन के दावों के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था में भारी खामियां हैं। यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाली इस घटना के बाद सवाल उठता है कि क्या रेलवे प्रशासन इस सुरक्षा चूक से कुछ सीखेगा या फिर इन घटनाओं को नजरअंदाज करता रहेगा?
नई दिल्ली हादसा के बाद भी अलर्ट नहीं रेलवे, सतना में महाकुंभ जाने के लिए पटरी पर उतरे लोग
— TheSootr (@TheSootr) February 16, 2025
पूरी जानकारी के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें⬇️https://t.co/akJpN3aE9j#satna#NewDelhi#NewDelhiStampede#newdelhirailway#NewDelhiRailwayStaion#Mahakumbh#MahaKumbh2025#Prayagraj… pic.twitter.com/TIsfALDbdt
नई दिल्ली स्टेशन हादसे से नहीं ली सीख
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 महाकुंभ यात्रियों की मौत के बाद सुरक्षा को लेकर बड़े दावे किए गए थे, लेकिन सतना रेलवे स्टेशन पर वही चूक दोहराई जा रही। यहां प्लेटफार्म से लेकर पटरियों तक लोगों की भीड़ दिखाई दी, जबकि सुरक्षा बलों का कहीं कोई नामो-निशान नहीं था। इस दौरान हल्की भगदड़ भी हुई, लेकिन किसी प्रकार की गंभीर घटना टल गई।
ये खबर भी पढ़िए...दिग्विजय सिंह ने बेटे जयवर्धन के साथ महाकुंभ में लगाई डुबकी, भगदड़ पर जताया दुख
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us