Rahul Gandhi के लिए चुनावी रणनीति बनाने वाले मुवेल को धार से कैसे मिला टिकट, जानिए

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए अपनी दूसरी सूची जारी की, जिसमें मध्य प्रदेश के 10 उम्मीदवारों में एक नाम राधेश्याम मुवेल का है। मुवेल वही उम्मीदवार हैं, जिन्होंने 2014 लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के लिए चुनावी रणनीति बनाई थी।

Advertisment
author-image
BP shrivastava
New Update
the sootr

कांग्रेेस नेता राहुल गांधी और लाेकसभा चुनाव में धार से उम्मीदवार बनाए गए राधेश्याम मुवेल।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. कांग्रेस ( Congress ) ने लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Elections ) के लिए अपनी दूसरी सूची मंगलवार, 12 मार्च को जारी की। इसमें मध्य प्रदेश से 10 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। इनमें धार से राधेश्याम मुवेल ( Radheshyam Muvel ) को टिकट दिया गया है। मुवेल वही उम्मीदवार हैं, जिन्होंने लोकसभा चुनाव 2014 में अमेठी सीट से राहुल गांधी के लिए चुनावी रणनीति बनाई थी। हालांकि, यहां मुवेल के नाम को केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य ओमकार सिंह मरकाम ने आगे बढ़ाया था।

बीजेपी के 29 और कांग्रेस के 10 उम्मीदवारों की घोषणा

यहां बता दें लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में 29 सीटों पर जोरआजमाइश होना है। इनमें से बीजेपी ने 24 सीटों पर उम्मदवारों का ऐलान कर दिया है, जबकि अभी कांग्रेस ने केवल 10 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। यानी अभी बीजेपी को 5 और कांग्रेस को 19 सीटों पर और नाम घोषित करने हैं।

ये खबर भी पढ़ें... लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में MP से 10 नाम

कांग्रेस ने 8 नए चेहरों को मैदान में उतारा

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में 10 मेंसे 8 नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इनमें 3 विधायकों को भी टिकट दिया गया है। 10 में से 3 भिंड, देवास और टीकमगढ़ अनुसूचित जाति (SC) जबकि 4 सीट मंडला, खरगोन, धार और बैतूल अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित हैं। वहीं, छिंदवाड़ा, सीधी और सतना लोकसभा सीट सामान्य हैं।

ये खबर भी पढ़ें..BJP की दहलीज पर खड़े Deepak Joshi की घर वापसी में रोड़ा, मामला होल्ड

कांग्रेस की सूची में कोई महिला शामिल नहीं

कांग्रेस की मध्यप्रदेश के लिए पहली लिस्ट में एक भी महिला का नाम शामिल नहीं है। हालांकि अभी 19 और सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा होना बाकी है। संभावना है कांग्रेस आगे की सूची में महिला उम्मीदवारों को जरूर शामिल करेगी।

मध्य प्रदेश में 8 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस-बीजेपी के उम्मीदवार

लोकसभा सीट कांग्रेस  बीजेपी
भिंड फूल सिंह बरैया  संध्या राय
टीकमगढ़   पंकज अहिरवार वीरेंद्र कुमार
सतना सिद्धार्थ कुशवाहा  गणेश सिंह
सीधी कमलेश्वर पटेल डॉ. राजेश मिश्रा
मंडला ओमकार सिंह मरकाम फग्गन सिंह कुलस्ते
देवास  राजेंद्र मालवीय महेंद्र सोलंकी
खरगौन  पोरेलाल खरते गजेंद्र सिंह
बैतूल  रामू टेकाम दुर्गादास उइके
धार  राधेश्याम मुवेल  घोषित नहीं 
छिंदवाड‍़ा  नकुलनाथ  घोषित नहीं

दूसरी सूची में 43 उम्मीदवारों का ऐलान

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें 43 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। इससे पहले जारी कांग्रेस की सूची में 39 नामों का ऐलान किया गया था। मंगलवार को जारी लिस्ट में 13 ओबीसी और एक मुस्लिम उम्मीदवार शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें...फर्जी nursing college का दंश झेल रहे छात्र, जबलपुर में किया प्रदर्शन

एमपी से इन्हें बनाया उम्मीदवार

भिंड- फूल सिंह बरैया

टीकमगढ़- पंकज अहिरवार

सतना-सिद्धार्थ कुशवाह

सीधी- कमलेश्वर पटेल

मंडला - ओंकार सिंह मरकाम

छिंदवाड़ा - नकुलनाथ

देवास - राजेंद्र मालवीय

धार - राधेश्याम मुवेल

खरगोन - पोरलाल खरते

बैतूल - रामू टेकाम

गुजरात

कच्छ (SC)- नीतीशभाई ललन

बनासकांठा- गेनीबेन ठाकोर

पोरबंदर- ललित वसोया

अहमदाबाद पूर्व- रोहन गुप्ता

अहमदाबाद पश्चिम- भरत मकवाना

बारडोली- सिद्धार्थ चौधरी

वलसाड- अनंत पटेल

असम

कोकराझार (ST): गर्जन मशहरी

धुबरी: रकीबुल हुसैन

बारपेटा: दीप बायन

दारांग - उदलगुरी: माधब राजबंशी

गुवाहाटी: मीरा बारठाकुर गोस्वामी

दीफू (ST): जॉयराम एंगलेंग

करीमगंज: हाफिज रशीद अहमद चौधरी

सिलचर (SC): सूर्यकांत सरकार

नागाव: प्रद्युत बोरदोलोई

काजीरंगा: रोजेलिना तिर्की

सोनितपुर: प्रेम लाल गंजू

जोरहाट: गौरव गोगोई

राजस्थान

बीकानेर (SC): गोविंद राम मेघवाल

चूरू: राहुल कस्वां

झुंझुनू: बृजेन्द्र ओला

अलवर: ललित यादव

भरतपुर (SC): संजना जाटव

टोंक- सवाई माधोपुर: हरीश चन्द्र मीना

जोधपुर: करण सिंह उचियारड़ा

जालौर: वैभव गहलोत

उदयपुर (ST): ताराचंद मीना

चित्तौड़गढ़: उदयलाल आंजना

उत्तराखंड

टिहरी गढ़वाल: जोत सिंह गुंतसोला

गढ़वाल: गणेश गोदियाल

अल्मोडा (SC): प्रदीप टम्टा

दमन और दीव :  केतन दहयाभाई पटेल

Rahul Gandhi कांग्रेस की दूसरी सूची मुवेल राधेश्याम मुवेल धार से राधेश्याम मुवेल Radheshyam Muvel