/sootr/media/media_files/RpUBffyCa8aVvuPH9zvS.jpg)
मैं मोदी का परिवार हूं
BHOPAL. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Elections 2024 ) के लिए 'मैं मोदी का परिवार' नाम से एक नया गाना लॉन्च किया ( Election Song of BJP ) है। इसका वीडियो PM मोदी ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- मेरा भारत, मेरा परिवार। वहीं भाजपा के अन्य नेताओं ने भी इस सॉन्ग लॉन्च के बाद अपनी X प्रोफाइल पर नाम के आगे 'मोदी का परिवार' लिखा है।
गाने में मोदी सरकार की उपलब्धियां
3 मिनट 13 सेकेंड 'मैं मोदी का परिवार हूं' के गाने में मोदी सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया गया है। वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से लेकर उनकी सभाओं तक के दृश्य दिखाए गए हैं। इसके साथ ही गाने में कश्मीर के युवा लड़कों और लड़कियों को भी दिखाया गया है। वहीं देश की तमाम भाषाओं में लोगों को 'मैं मोदी का परिवार हूं' कहते सुना जा सकता है।
ये खबर भी पढ़िए... लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान आज, 8 फेज में हो सकती है वोटिंग