विधायक गोपाल भार्गव कार्यकर्ताओं को देंगे बाइक, करना होगा ये काम

चुनाव 2024 - वोटिंग प्रतिशत में आई कमी से कमलनाथ भी खुश हैं, लेकिन बीजेपी की चिंता बढ़ गई है। देखना होगा कि वोटिंग कम होने से किसको फायदा होता है।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
रवि
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एमपी लोकसभा चुनाव 2024- मध्य प्रदेश में दुसरे चरण का मतदान हो गया है पिछले चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बहुत कम हुआ है। जिससे राजनैतिक पार्टी की चिंता तो बढ़ी है साथ ही चुनाव आयोग ने भी चिंता जताई है। लोगों को जागरूक करने के लिए लिए देश में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं और सभी 100 प्रतिशत मतदान करें इसके लिए लोक लुभावन ऑफर दिए जा रहे हैं। मतदान प्रतिशत बढ़े इसके लिए बीजेपी के नेता ने भी ऑफर दिया है। भाजपा के पूर्व मंत्री और विधायक गोपाल भार्गव ने पन्ना प्रमुखों को 100 प्रतिशत वोटिंग कराने के लिए बड़ा ऑफर दिया है। गोपाल भार्गव ने ऐलान किया है कि यदि उनके क्षेत्र के पन्ना प्रभारी अपने इलाके में 100 प्रतिशत मतदान करा लेंगे तो उनको पुरस्कार के रूप में मोटरसाइकिल इनाम में दी जाएगी।

गोपाल भार्गव ने वीडियो किया पोस्ट

गोपाल भार्गव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने साफ कहा कि जो भी पन्ना प्रभारी अपने दायित्व को निभाते हुए अपने इलाके में 100% वोटिंग करवा लेगा, उसे मुंह मांगा इनाम देंगे या फिर अपनी तरफ से पन्ना प्रभारी को मोटरसाइकिल देंगे। हालांकि गोपाल भार्गव के ऐलान के बाद भी मतदान में उत्साह नहीं दिखा। दमोह लोकसभा की आठ विधानसभाओं में से सबसे कम 50 प्रतिशत रहली विधानसभा क्षेत्र में ही मतदान हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें...

रिटायर्ड IPS मराठे का भौकाल...! सिलेंडर सप्लाई करने वाली गाड़ी पर वर्दी के साथ लगाया फोटो

वोटिंग कम होने से अमित शाह चिंतित

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कम वोटिंग होने से होने से बीजेपी के राज्य नेतृत्व से नाराजगी जताई है। अमित शाह के निर्देश पर मंत्री और विधायकों को चेतावनी देने की बात तक कही जा रही है। अमित शाह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से साफ कहा कि जिन मंत्रियों के इलाकों में पार्टी का प्रदर्शन बेहतर नहीं होगा, उन्हें अपना पद गंवाना पड़ेगा। और जिन कार्यकर्ताओं ने पार्टी के लिए मेहनत की है उनको पद दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें...

पीएम नरेंद्र मोदी , गृहमंत्री अमित शाह और राहुल गांधी का भी क्या नहीं रहा जनता पर असर

पूर्व सीएम कमलनाथ कॉन्फीडेंस बढ़ा

वोटिंग प्रतिशत में आई कमी को लेकर कमलनाथ भी खुश हैं और उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद स्पष्ट हो गया है कि देश की जनता ने नफरत की राजनीति को नकार दिया है। मध्यप्रदेश की 6 सीटों समेत पूरे देश की 88 सीटों पर कांग्रेस बेहद मज़बूत स्थिति में है। जनता ने कांग्रेस के पाँच न्याय का समर्थन कर देश में परिवर्तन के लिए मतदान किया है। कांग्रेस और इसके घटक दलों के समर्थन में मतदान करने के लिये देश/मध्यप्रदेश के मतदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। याद रखें ! आपका एक वोट आपको रोज़गार दिला सकता है। आपका एक वोट महंगाई कम कर सकता है। आपका एक वोट आपको कर्जमुक्त कर सकता है। आपका एक वोट आपको फसलों के सही दाम दिला सकता है। आपका एक वोट आपके घर में ख़ुशहाली ला सकता है।

ये खबर भी पढ़ें...RITES में ऑफिसर के 8 पदों पर वैकेंसी, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

पहले चरण में कितना हुआ मतदान

जबलपुर सीट में 60.52% मतदान हुआ है, जबकि 2019 में यहां 69.43% मतदान हुआ था। शहडोल लोकसभा में 64.11% मतदान हुआ है। 2019 में यहां 74.73 प्रतिशत मतदान हुआ था। सीधी में इस बार 56.18% मतदान हुआ है, जबकि 2019 में यहां 69.50 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। बालाघाट में 72.66 प्रतिशत मतदान हुआ है, 2019 की स्थिति में यहां 77.61 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। मंडला में 72.92% वोटिंग हुई, 2019 में यहां मतदान 77.76% हुआ था।

ये खबर भी पढ़ें...JEE मेन्स रिजल्ट आते ही Aakash और Allen में शुरू हुआ Coaching War ! जानिए वजह ?

दुसरे चरण में कितना हुआ मतदान

सतना सीट पर 61.17% वोटिंग हुई है जबकि साल 2019 में यहां 70.71% वोटिंग हुई थी। रीवा सीट पर 48.67% वोटिंग हुई है जबकि साल 2019 में यहां 60.41% वोटिंग हुई थी। होशंगाबाद सीट पर 67.16%वोटिंग हुई है, साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 74.22% वोटिंग हुई थी। टीकमगढ़ सीट पर 59.79% वोटिंग हुई है और साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 66.62% वोटिंग हुई थी। दमोह सीट पर 56.18% वोटिंग हुई है, यहां पर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 65.83% वोटिंग हुई थी। खजुराहो सीट पर 56.44% वोटिंग हुई है साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 68.31% वोटिंग हुई थी।

कांग्रेस बीजेपी अमित शाह डॉ मोहन यादव मध्य प्रदेश विधायक गोपाल भार्गव