मध्य प्रदेश में 13 मई को होगी आखिरी चरण की वोटिंग, आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, सीएम करेंगे रतलाम में रोड शो

13 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है। चौथे चरण के चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में नजर आ रही है।

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
एडिट
New Update
Mp Lok Sabha Election Phase 4
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का ( Mp Lok Sabha Election Phase 4 ) मतदान 13 मई को होना है। इस दिन प्रदेश की आठ सीटों पर वोटिंग होगी। लोक सभा चुनाव 2024 के प्रचार-प्रसार का आज अंतिम दिन है। शनिवार ( 11 मई) शाम 6 बजे चुनावी शोर थम जाएगा। इसके पहले सुबह 10 बजे से प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव का रतलाम में रतलाम-झाबुआ-आलीराजपुर लोकसभा प्रत्याशी अनीता नागर के समर्थन में रोड शो होगा।

सीएम करेंगे रतलाम में रोड शो

रोड शो में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम, उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय एवं भाजपा प्रत्याशी चौहान भी शामिल होगी। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव 11 मई को उज्जैन से प्लेन द्वारा सुबह रतलाम आएंगे। सुबह 10 बजे से शहीद चौक शहर सराय से रोड़ शो प्रारंभ होगा। जो रानीजी का मंदिर, नाहरपुरा, डालूमोदी बाजार, माणक चौक, घांस बाजार, चौमुखीपुल, चांदनी चौक, तोपखाना, बजाजखाना, गणेश देवरी होकर धानमंडी में रानीजी के मंदिर के बाहर पहुंचकर खत्म होगा।

ये खबर भी पढ़िए...इफको डायरेक्टर का चुनाव हारी बीजेपी, बाड़ाबंदी के बाद भी मिले 12 वोट

आठ सीटों पर होगी वोटिंग

लोकसभा चुनाव के प्रदेश में आखिरी चरण के लिए 13 मई को आठ सीटों पर मतदान होगा। इनमें देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन,खंडवा शामिल है। वहीं इंदौर, उज्जैन, धार, खंडवा, रतलाम और खरगोन लोकसभा सीट ऐसी हैं, जिनमें कई विधानसभा मुस्लिम बहुल कहलाती हैं। जबकि देवास और मंदसौर लोकसभा सीट पर भी मुस्लिम वोटर अच्छी तादात में हैं। 8 लोकसभा सीटों पर होने वाली वोटिंग के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। ( MP Lok Sabha elections )

चौथे चरण की आठ संसदीय क्षेत्रों में नाम वापसी के बाद 74 प्रत्याशी अंतिम रूप से चुनाव मैदान में हैं। इनमें...

  • देवास- 8
  • उज्जैन- 9
  • मंदसौर- 8
  • रतलाम- 12
  • धार- 7
  • इंदौर- 14
  • खरगोन- 5 
  • खंडवा- 11 

ये खबर भी पढ़िए...MP में है भगवान परशुराम की जन्मस्थली, पहाड़ी से निकलती हैं साढ़े सात नदियां, जानें क्या है रहस्य

Mp Lok Sabha Election Phase 4 MP Lok Sabha elections मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव