BHOPAL. लोकसभा चुनाव 2024 ( Lok Sabha Election 2024 ) के दूसरे चरण में शुक्रवार को 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर मतदान हुए। इस बार का वोटिंग ट्रेंड पहले चरण के चुनाव से भी खराब रहा। दूसरे चरण में एमपी की 6 सीटों पर 58 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है। जबकि 2019 में इन 6 सीटों पर 67 फीसदी से ज्यादा लोगों ने बढ़-चढ़कर वोट किया था। इस वोटिंग प्रतिशत ने सभी राजनीतिक दलों का गणित बिगाड़ दिया है।
ये खबर भी पढ़िए...कम वोटिंग से नाराज शाह की विधायकों को दो टूक- वोटिंग प्रतिशत कम होने पर जाएगा मंत्री पद
रीवा में सबसे कम वोटिंग
26 अप्रैल शाम 6 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 6 सीटों ( सतना, रीवा, खजुराहो, टीकमगढ़, दमोह और होशंगाबाद सीट ) ( MP Loksabha Election analysis ) पर 58.35 प्रतिशत मतदान हुआ है। पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 9 प्रतिशत वोटिंग कम हुई है। 6 सीटों में सबसे कम मतदान रीवा में 48.67% मतदान हुआ है। यहां पर भाजपा ने सांसद जनार्दन मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है। जबकि कांग्रेस की तरफ से नीलम अभय मिश्रा मैदान पर थे। 2019 में यहां पर 60.33% मतदान हुआ था। यानी पिछली बार के मुकाबले इस बार 11.66 प्रतिशत वोटिंग कम हुई है।
ये खबर भी पढ़िए...भाई ने ही बढ़ाई Digvijay Singh की मुश्किल! क्या है इस रवैये की वजह ?
होशंगाबाद में सबसे ज्यादा वोटिंग
होशंगाबाद सीट पर सबसे ज्यादा 67.86% मतदान हुआ है। 2019 में यहां 74.17% मतदान हुआ था। यानी इस बार 6.31 प्रतिशत मतदान कम हुआ है।यहां भाजपा ने किसान नेता दर्शन सिंह को चुनाव में उतारा है। जबकि कांग्रेस की तरफ से संजय शर्मा प्रत्याशी थे।
दूसरे चरण में कहां कितनी वोटिंग
सीट 2024 2019 अंतर
होशंगाबाद 67.86% 74.17% -6.31%
रीवा 48.67% 60.33% -11.66%
सतना 61.77% 70.71% -8.94%
खजुराहो 56.44% 68.28% -11.84%
टीकमगढ़ 59.79% 66.57% -6.78%
दमोह 56.18% 65.82% -9.64%