इंदौर: मिलावटखोरों पर कार्रवाई, 10 टन नकली फलाहारी आटा जब्त किया गया

author-image
एडिट
New Update
इंदौर: मिलावटखोरों पर कार्रवाई, 10 टन नकली फलाहारी आटा जब्त किया गया

इंदौर.नवरात्रि के दौरान मिलावटखोरों पर प्रशासन सख्ती दिखा रहा है। यहां पर खाद्य विभाग और क्राइम ब्रांच ने पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की । टीम ने पालदा क्षेत्र में अग्रवाल गृह उद्योग पर छापा मारा। यहा से बड़ी मात्रा में मिलावटी राजगिरा ओर सिंघाड़ा आटा जब्त किया गया। उद्योग में राजगिरा और सिंघाड़ा आटा, मोरधन और चावल की चुरी को मिलाकर फलाहारी आटा तैयार किया जाता था।

10 टन से अधिक मिलावटी सामान

छापेमारी के दौरान आटे के नमूने को फोरेंसिक टीम के पास भेजा गया है। अग्रवाल गृह के मालिक राधेश्याम गर्ग के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। यहां पर तैयार किया जाने वाला मिलावटी फलाहारी को इंदौर के साथ- साथ आसपास के गांवों को में भी बेचा जा रहा था। उद्योग से 10 टन से अधिक मिलावटी सामान मिला है, जिसकी कीमत 12 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, अग्रवाल के यहां लंबे वक्त से मिलावटी सामान बनाया जाता था।

प्रशासन की कार्रवाई

प्रशासन मिलावटखोरों के खिलाफ लंबे समय के कार्रवाई कर रहा है। टीम को मुखबिर ने सूचना दी थि भवरकुआं क्षेत्र के अग्रवाल गृह उद्योग मिलावटी चीजें बनाती थी। इन्हें मार्केट में भी बेचा जाता था। इसी सूचना पर टीम ने छापेमारी की। यहां से टीम ने 60 बोरी राजगीरा, 60 बोरी मोरधन, 20 बोरी चावल, 45 बोरी सिंगाड़ा, 30 बोरी दलिया, 7 बाेरी मेथी दाना, 15 बोरी राई, 15 बोरी सेंधा नमक, 12 बोरी, कला नमक जब्त किया गया, जिसकी कीमत करीब 12 लाख रुपए से अधिक है।

TheSootr Action on adulterants Food and Crime Branch seized 10 tones of fake fruit