जबलपुर में श्मशान घाट पर मृत गर्भवती का पेट चीरा, नवजात को निकालकर शव का किया अंतिम संस्कार; आरोपों की जांच करेगी पुलिस

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में श्मशान घाट पर मृत गर्भवती का पेट चीरा, नवजात को निकालकर शव का किया अंतिम संस्कार; आरोपों की जांच करेगी पुलिस

JABALPUR. जबलपुर के पनागर थाना इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। श्मशान घाट पर 8 महीने की गर्भवती बहू के शव का पेट चिरवाकर स्वीपर ने बच्चा निकाला है। इसके बाद बहू के शव का अंतिम संस्कार किया गया और नवजात को दफनाया गया। इसका खुलासा तब हुआ जब मृतक के परिजन वीडियो लेकर थाने पहुंच गए। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ये घटना 17 सितंबर की बताई जा रही है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।



परिजनों का आरोप



SP ऑफिस शिकायत लेकर पहुंची मृतका की मां गौरा बाई ने बताया कि 25 साल की बेटी राधा की शादी 24 अप्रैल 2021 को पनागर में गोपी पटेल से हुई थी। शादी के बाद से ही राधा को ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे थे। राधा ने इसकी जानकारी कई बार अपने मायके वालों को दी थी। राधा इन दिनों गर्भवती थी। बीते 17 सितंबर को उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई। इसकी जानकारी राधा के मायके वालों को नहीं दी गई। सूचना पाकर मायके वाले मौके पर पहुंचे, लेकिन ससुराल वालों ने टालमटोल कर पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने इस मामले की गहराई से जांच के आदेश दिए हैं।



ससुराल वालों ने राधा के मायके वालों को वापस भेज दिया। उन्होंने राधा के अंतिम संस्कार की तैयारी की। इस दौरान किसी परिचित को शवयात्रा में नहीं जाने दिया। शवयात्रा में ससुराल के लोग और कुछ रिश्तेदार ही शामिल हुए। श्मशान घाट पहुंचने के बाद राधा के ससुराल वालों ने सुनियोजित साजिश के तहत गांव में ढोल बजाने वाले को बुलाया। ससुराल वाले ये देखना चाहते थे कि मृतका के पेट में जो बच्चा है, वह जिंदा है या मर गया। इसलिए ढोल वाले से ब्लेड से ही मृतका के पेट की चीर-फाड़ करवा डाली।



बच्चों का नहीं होता दाह संस्कार ?



मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरोपियों का कहना है कि उनके यहां बच्चों का दाह संस्कार नहीं किया जाता है। इसलिए ऐसा किया गया। ताकी बच्चे को दफनाया जा सके। इधर पनागर टीआई आरके सोनी का कहना है कि राधाबाई की मौत के बाद मायके पक्ष के लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया था। इसके पहले स्वीपर से मृत महिला का पेट ब्लेड से कटवाया गया। गर्भस्थ शिशु को निकालकर जच्चा-बच्चा का अलग-अलग अंतिम संस्कार कराया गया। मायके वाले अब जो आरोप लगा रहे हैं, उनकी भी जांच शुरू कर दी है।  


Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज child was removed from dead body in Jabalpur child was removed from body of pregnant at the crematorium newborn was taken out of womb and cremated जबलपुर में लशा चीरकर निकाला बच्चा श्मशान पर गर्भवती के शव से निकाला बच्चा गर्भ से नवजात निकालकर किया अंतिम संस्कार
Advertisment