जबलपुर के बिलहरी में बेलगाम थार ने बाइक सवारों को कुचला, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें, वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर के बिलहरी में बेलगाम थार ने बाइक सवारों को कुचला, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें, वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज

Jabalpur. जबलपुर में हाल के दिनों में बेलगाम कारों का सड़क के राहगीरों पर कोहराम की घटनाएं आम हो गई हैं। हाल के दिनों में ऐसी तीसरी वारदात सामने आई है। इस वारदात में भी घटना की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। ताजा मामला गोराबाजार थाना इलाके के बिलहरी का है। जहां बिना नंबर की थार जीप में सवार चालक ने सामने से आ रहे बाइक सवार लोगों पर पूरी जीप चढ़ा दी और मौके से फरार हो गया। जब इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो आनन-फानन में पुलिस ने जीप को जब्त किया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस घटना में बाइक सवार पिता-पुत्र बुरी तरह घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 



पुलिस ने बताया कि बिलहरी नर्मदा नगर फेस 2 में रहने वाले प्रमोद डाभौर अपने बेटे लक्षित के साथ मोपेड पर बैठकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे नर्मदा नगर के सामने क्रॉसिंग पर पहुंचे तो रोड क्रॉस करने के लिए गाड़ी धीमी कर ली थी। तभी सामने से आ रही महिंद्रा थार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दो मोपेड सवार दूर जाकर गिरे, घटना के बाद थार चालक तेज गति से जीप को वहां से भगाकर ले गया। इधर पुलिस ने जीप को जब्त कर लिया है वहीं कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 



लगातार बढ़ रही घटनाओं से दहशत



लग्जरी कारों द्वारा होने वाली ऐसी वारदातों से आम नागरिक बेहद परेशान हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस आम दोपहिया वाहन चालकों की चौराहे पर लगे कैमरों के जरिए फोटो खींचकर चालान घर तो भेज रहे हैं लेकिन सड़क पर काल का रूप धरकर कोहराम मचा रही कारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। 


Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ Luxury car driver creating chaos in Jabalpur unbridled Thar crushed bike riders in Bilhari case registered after video went viral जबलपुर में लग्जरी कारचालक मचा रहे कोहराम जबलपुर के बिलहरी में बेलगाम थार ने बाइक सवारों को कुचला वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज