जबलपुर में मृतक अधिवक्ता पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का प्रकरण, मृतक अधिवक्ता के मुंशी समेत 3 को पुलिस ने लिया हिरासत में

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में मृतक अधिवक्ता पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का प्रकरण, मृतक अधिवक्ता के मुंशी समेत 3 को पुलिस ने लिया हिरासत में

Jabalpur. जबलपुर में अधिवक्ता अनुराग साहू द्वारा उठाए गए खुदकुशी के कदम के बाद वकीलों ने हाईकोर्ट परिसर में जमकर हंगामा, तोड़फोड़ और आगजनी की थी। 30 सितंबर को हुए इस घटनाक्रम के बाद मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जा रही थी। मंगलवार को भी न्यायालय के अवकाश पूर्ण होने के बाद प्रदेशव्यापी प्रतिवाद दिवस वकीलों द्वारा काम से विरत रहकर मनाया गया था। वहीं बुधवार को मामले में सनसनीखेज ढंग से मृतक अधिवक्ता अनुराग साहू पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया। वहीं इस कृत्य में लिप्त पाए जाने पर अधिवक्ता के मुंशी समेत 3 लोगों को सिविल लाइन पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मृतक अनुराग साहू और वकील व दोस्त सहित मुंशी पर भी प्रकरण दर्ज कर किया गया है।



सिविल लाइन थाना प्रभारी रमेश कौरव ने बताया कि कटनी थाना प्रभारी संदीप अयाची के जमानत मामले को लेकर पिछले दिनों अधिवक्ता अनुराग साहू द्वारा घर पर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद साथी वकीलों ने उग्र विरोध प्रदर्शन करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग रखी थी। जिसके बाद पुलिस ने हर पहलू और साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू की तो फर्जी पत्र कोर्ट के बॉक्स में डाले जाने के मामले में पुलिस ने चारों आरोपी राजा चौधरी कोर्ट मुंशी, ओमकार पटेल वकील, पप्पू विश्वकर्मा समेत मृतक अनुराग साहू पर धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज बनाने के मामले में प्रकरण दर्ज कर 3 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ जारी है। 


Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ Case of suicide by advocate in Jabalpur fraud case registered against deceased advocate police detained 3 including scribe of deceased advocate जबलपुर में अधिवक्ता द्वारा खुदकुशी का मामला मृतक अधिवक्ता पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का प्रकरण मृतक अधिवक्ता के मुंशी समेत 3 को पुलिस ने लिया हिरासत में